Ainnews1: पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद अपने जन्मदिन 11 जून के दिन पटना में रहेंगे। इससे समर्थकों में बेहद खुशी है। उनके 75वें जन्मदिन पर अलग अलग जगह कार्यक्रम की तैयारी है। ऐसे में पटना में राजद समर्थकों ने कई जगहों पर जन्मदिन के पोस्टर भी लगाया है। आपको देख कर आश्चर्य होगा इसमें उन्हें भगवान की संज्ञा दे दी गई है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री काल की कई तस्वीरों क़ो लगाया है । पोस्टर वीरचंद पटेल पथ, राबड़ी आवास के बाहर समेत अन्य कई स्थानों पर दिख रहे हैं। बता दें कि लालू प्रसाद सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से अभी जूझ रहे हैं। अब वे किडनी ट्रांसप्लांट की संभावनाओं पर डाक्टरी सलाह लेने के लिए सिंगापुर भी जाना चाहते हैं। सीबीआइ कोर्ट में उन्होंने पासपोर्ट देने की अर्जी लगाई हुई है । इसपर 14 जून को सुनवाई होंगी । इससे पहले 11 जून को उनका जन्मदिन का अवसर है। इस दिन को खास अंदाज में मनाने की भी तैयारी चल रही है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तो एक अनूठी शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि आदरणीय लालू जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लालू पाठशाला की शुरुआत वे करेंगे । इस बताने उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी सीधा निशाना साधा है। इधर समर्थकों ने उन्हें भगवान तक लिख दिया है। जगह-जगह लगाए गए पोस्टर में लालू प्रसाद की अलग अलग कई तस्वीरें लगी हैं। ये तस्वीरें उनके मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री के दौर की है। किसी में वे साइकिल चलाते तो किसी में गाय के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें काफी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट हैं। बीच में लालू प्रसाद का बड़ा फोटाे भी लगाया गया है। लालू परिवार की भी कुछ तस्वीरें हैं। और लिखा है यूं गरीब-गुरबों के भगवान लालू प्रसाद को 75वें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।