Ainnews1.Com :साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र में किराएदार ने कर दी शर्मनाक हरकत युवक ने बाथरूम में नहा रही महिला का मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना लिया। महिला ने उसकी गंदी हरकत देखी तो शोर मचा दिया। लोगों की भीड़ एकत्रित हुई और वही आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़कर धुन दिया। घायल आरोपी का अस्पताल में उपचार कराकर उसे पुलिस को सौंप दिया।
महिला का कहना है कि वह पति और बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहती है। 27 जून की रात करीब 10:30 बजे वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसने देखा की चुपके से बराबर वाले कमरे में रहने वाला किराएदार सुरेश अपने मोबाइल से उसकी गंदी वीडियो बनाने लगा यह देख वह डर गई ।
आरोप है कि आरोपी उसे गंदे इशारे भी कर रहा था। पिटाई से आरोपी की आंख, नाक और मुंह पर काफ़ी चोट लग गई। महिला का कहना है कि लोकलाज की वजह से उसने आरोपी के मोबाइल से उसकी गंदी वीडियो तभी डिलीट कर दी। थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है ।