Ainnews1.Com: आईये हम आपको बताते है। कि आज सेकड़ो व्यक्ति जेल कि हवा खा रहे है दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के कारण, आबकारी विभाग पिछले 2 महीनें से कड़ी कार्यवाही कर रहे है। जिसके चलते मुख्य रूप से देखा गया है कि जो व्यक्ति पकड़े गए है वे दिल्ली से सस्ती और फ्री शराब लेने जा रहे थे।, इसके अलावा लग्जरी कार समेत 54 छोटे-बड़े वाहनों को जब्त किया और 15 हजार लीटर शराब बरामद की गयी और रंगे हाथों पकड़ा गये लोगो को सस्ती शराब तो नही मिल सकी मगर गले में बड़ी मुसीबत जरूर आ पड़ी। 100,200 और 500 की बचत के चक्कर मे महंगी गाड़ियां जब्त करानी पड़ी है।
और साथ ही उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है जिसके लिए वे आज बहुत पछता रहे होंगे। आबकारी विभाग ने अपने पूरे जोर लगा रखे हैं की शराब की तस्करी में पकड़े गए लोगों को आसानी से जमानत ना मिल पाए जेल में बंद लोगों को शराब का शौकीन होना बहुत भारी पड़ रहा है दिल्ली में काफी समय से शराब को लेकर बहुत बड़ा ऑफर चल रहा है जिसमें शराब सस्ती तो है ही साथ ही एक के साथ एक बोतल मुफ्त मिलने का ऑफर भी खूब है। इसीलिए गाजियाबाद में स्थित शराब के शौकीन लोगों ने दिल्ली की शराब में अपनी दिलचस्पी दिखाई। हालांकि आबकारी विभाग अवैध शराब को गाजियाबाद में आने से रोकने की पूरी तैयारी के साथ बैठा था आबकारी विभाग ने दिल्ली यूपी बॉर्डर पर ऐसे चेकिंग शुरू की। की वह शराब के शौकीन पर काफी भारी पड़ी। आबकारी विभाग की टीमे संधिगध व्यक्तियों एवं वाहनों के चैकिंग करने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी कर रही है।
आबकारी विभाग ने पिछले 2 महीने मई और जून में ताबड़तोड़ कार्यवाही करके दिल्ली से गाजियाबाद में शराब के आगमन को रोकने में बड़े कामयाबी हासिल की है इस कार्यवाही की वजह से शराब तस्करों के साथ-साथ शराब के शौकीन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आबकारी विभाग ने पिछले 2 महीनों में 117 लोगों को दिल्ली से शराब लाने के चक्कर में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह वो लोग हैं जो दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के लालच में पूरी तरह से फस गए हैं शराब तस्करी से इन लोगों का कोई लेना-देना नहीं था मगर शराब के शौकीन होने के कारण इन्हीं इन मुसीबतों का सामना करना पड़ा चंद पैसों की बचत की लालसा इन लोगो पर भारी पड़ गई। 2 महीने में आबकारी विभाग ने दिल्ली से शराब लाने में इस्तेमाल किए गए 81वाहनों को भी जब्त किया है। जिनमें तो ऑट, बाइक स्कूटी, व लग्जरी कार व अन्य वाहन भी शामिल है जिनके लग्जरी वाहन भी जब्त हैं उन्हें ज्यादा टेँशन हुई है। क्युकी कई लाख रुपये के वाहन आज पुलिस की कस्टडी मे है मात्र 2 महीने मे मई और जून मे आबकारी विभाग ने 15 हजार 353.41 लीटर शराब बरामद की हैं।