AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बरेली में ही एक बंदी को प्रतापगढ़ पेशी पर ले जाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने रास्ते के एक होटल में बंदी के साथ ही दारू पार्टी की। इसका एक वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मियों पर कठौर कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। जान ले बरेली जिला जेल में बंद रामा उर्फ समीर नाम के एक बंदी को प्रतापगढ़ कोर्ट में पेश किया जाना था। स्थानीय पुलिस लाइन से ही हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल छत्रपाल व रजनीश को छह सितंबर को इसके लिए रवाना किया गया था। ये लोग अपने साथ रामा को लेकर गए और अगले ही दिन सात सितंबर को उसे बरेली जिला जेल में इन्होंने दाखिल कर दिया। पुलिस के मुताबिक उस ही अवधि का एक वीडियो और कुछ फोटो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहे हैं।
इसमें तीनों पुलिसकर्मी एक बंदी रामा के साथ होटल में भोजन व नशीले पदार्थ (शराब) का सेवन करते हुए दिख रहे हैं। इससे विभाग की छवि काफ़ी ज्यादा धूमिल हुई है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इस वीडियो व फोटो के आधार पर इन तीनों पुलिसकर्मियों को ही निलंबित कर इनके खिलाफ़ विभागीय जांच शुरू करा दी है।