AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में मेरठ में सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर निकाली जा रही एक यात्रा में काफ़ी बवाल हो गया। दरअसल, इस यात्रा को गुर्जर समाज के लोग बिना परमिशन के ही निकाल रहे थे। इसके चलते पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो पहले तो काफी कहासुनी हुई। फिर पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों में आपस में ही जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां पर विवाद को बढ़ता देखकर कई सारे थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
इसके बाद वहा पर पुलिस ने सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान सहित लगभग 100 से ज्यादा लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। इन्हें यहां से 3 बसों में भरकर पुलिस द्वारा लाइन ले जाया गया है। फिलहाल, गुर्जर समाज के सभी लोग जबरन इस यात्रा को निकालने पर अड़े हुए हैं। और इस समय ADM प्रशासन, SDM मेरठ, SP देहात सहित तमाम पुलिस, प्रशासनिक अफसर भी वहा मौजूद हैं। वो गुर्जर समाज के सभी लोगों को समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने अब इस पूरे इलाके को ही छावनी में तब्दील कर दिया है। 5 ड्रोन कमरों से निगरानी की जा रही है।
दरअसल हुआ ये, के आज गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर ही गुर्जर समाज के लोग जिला प्रशासन से इस यात्रा निकालने की परमिशन मांगी गई थी। लेकिन इस यात्रा का राजपूत करणी सेना विरोध कर रही है। इस लिहाज से ही प्रशासन ने गुर्जर समाज को इस यात्रा की अनुमति नहीं थी।
इस दौरान विपक्ष के गुर्जर नेता किए गए हाउस अरेस्ट
100 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस अन्य विपक्ष गुर्जर नेताओं के घर पर भी पहुंच गई है। कई सारे नेताओं को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया गया है। जहां से भी लोग इस यात्रा में जा रहे हैं। उनको भी अब पुलिस वहीं पर रोक रही है। और सख्ती के साथ उन्हें वापस भेज रही है।
जान ले धारा 144 के बाद से ही यात्रा निकालने पर अड़ी हुई है गुर्जर देवसेना श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का इस मामले में कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस दौरान रैली का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। यात्रा निकाली गई, तो उसका विरोध किया जाएगा। इस संबंध में पहले ही डीएम को भी लेटर दिया जा चुका है। यात्रा से पहले ही प्रशासन ने 20 से ज्यादा लोगों को भी रेड कार्ड यानी चेतावनी जारी की थी।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी मवाना ने बताया कि जुलूस यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं दी गई है। इस जिले में धारा-144 भी लागू है। इस तरह का आयोजन शासन से दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक का इस मामले में कहना है कि सोमवार को कोई भी यात्रा नहीं निकाली जाएगी। सभी लोग सीधे थाना तिराहे पर पहुंचकर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने घर लौट जाएंगे।
इस पूरे मामले में अतुल प्रधान बोले- माल्यार्पण करके रहेंगे
उन्होने कहा हम सबका सम्मान करते हैं। हम सभी जातियों को साथ लेकर के चलने वाले लोग हैं। लेकिन, प्रशासन की मंशा इसमें पूरी तरह से गलत प्रतीत होती है। हम पुलिस की गिरफ्त में जाकर ही माला चढ़ाएंगे, लेकिन सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर हम माल्यार्पण करके रहेंगे।
इस पूरे मामले में मुखिया गुर्जर बोले- लोकतंत्र की हत्या
सपा नेता मुखिया गुर्जर, कुलविंदर गुर्जर भी वहा मौके पर पहुंचे हैं। मुखिया गुर्जर ने मेरठ पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए। मुखिया गुर्जर ने ही कहा- ये लोकतंत्र की हत्या है। ये हमारे अधिकारों का पूरी तरह से हनन है कि हमें अपने महापुरुषों की जयंती भी हमारे देश में नहीं मनाने दी जा रही है। हमें हमारे पूर्वजों की जयंती से विरत करने की पूरी तरह से साजिश है। वहीं, मुखिया गुर्जर के साथ उनका बेटा और मेरठ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर भी इस दौरान मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने वहा इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।