AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुरादनगर के दिल्ली मेरठ मार्ग पर स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा ना करने को लेकर 50 से अधिक छात्र छात्राओं को उनकी परीक्षा देने से ही रोक दिया गया। इन सभी छात्रों को क्लांस रूम से बाहर निकालकर मैदान में ही बैठा दिया गया। अभिभावकों ने अब इस मामले को लेकर काफ़ी जमकर हंगामा किया। सभी अभिभावक इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से करने की बात भी कह रहे है।दिल्ली मेरठ मार्ग पर ही स्थित शिवम विहार कॉलोनी के सामने कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल है। यहां पर सोमवार से ही स्कूल में परीक्षा चल रही है। सोमवार सुबह सभी छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कर स्कूल पहुंचे। आरोप यह है कि जैसे ही छात्र छात्राएं परीक्षा देने के लिए क्लास रूम में बैठे तो इसी बीच वहा शिक्षक आए। आरोप है कि इन शिक्षकों द्वारा विभिन्ना कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के नाम बोलकर कहा गया की इनकी फीस अभी जमा नहीं हुई, इसलिए आप लोग परीक्षा नहीं दे सकते है।
काफ़ी ज्यादा हंगामा होने के बाद भी इन सभी छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया
इसके बाद 50 से अधिक छात्र छात्राओं को क्लांस रूम से बाहर ही निकालकर मैदान में बैठा दिया गया। इसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना अपनें अभिभावकों को दी। सूचना मिलते ही बच्चो के अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि मात्र एक माह की फीस जमा ना होने पर भी बच्चो को परीक्षा नहीं देने दी गई। इसके लिए हंगामा होने के बाद भी छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।
सभी अभिभावक शिक्षा विभाग और डीएम से करेंगे इसकी शिकायत
अभिभावकों का साफ़ कहना है कि इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिलाधिकारी से भी की जाएगी। स्कूल प्रबंधक विकास राणा ने इस मामले में बताया कि जिन छात्रों की छह छह माह की फीस भी जमा नहीं हुई, केवल उनकों ही परीक्षा देने से रोका गया है। सोमवार को स्कूल में अग्रेजी विषय की परीक्षा थी। स्कूल परिसर में कोई भी हंगामा नहीं हुआ। सभी आरोप निराधार है।