AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को कुल 15 महिला-पुरुषों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आरोप यह है कि ये सब लोग ही ईसाई धर्म से जुड़े हुए हैं और यह प्रार्थना सभा के बहाने से हिन्दू लोगों को धर्मांतरण के लिए बहला-फुसला कर ला रहे थे। पुलिस ने इन सबके कब्जे से एक गिटार, पांच बाइबल पुस्तकें, दो गीत की भी पवित्र पुस्तकें, आदि कई सामान बरामद किया है। इस पूरे मामले में गांव करहैड़ा निवासी सुभाष चंद जाटव ने ही इस संबंध में थाना साहिबाबाद में FIR दर्ज कराई है।
सभी हिंदुओं को देते थे पैसों का लालच
सुभाष चंद ने बताया कि, ’17 सितंबर की शाम को 4 बजे गांव में दिनेश मुझे मिला और बताया कि आज हमारे घर पर एक ख़ास प्रोग्राम है। मेरा परिवार और अन्य लोग भी उस कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। वहां पर कुछ महिला-पुरुष पहले से ही बैठे हुए थे, जो सबको ईसाई धर्म के बारे में बता रहे थे। और वह यह भी कह रहे थे कि अगर वे ईसाई धर्म अपना लेते हैं तो उन्हें वहां से पैसे भी दिए जाएंगे। वे साफ़ साफ़ पैसे का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए ही कह रहे थे। ‘
इन आरोपियों में कईयों ने अपना लिया था ईसाई धर्म गिरफ्तार
इन महिला-पुरुषों ने बताया, ‘हम लोगों ने बचपन में ही ईसाई धर्म अपना लिया था। 17 सितंबर को ही करहैड़ा गांव निवासी दिनेश ने हमें प्रार्थना सभा के लिए अपने घर पर हमे बुलाया था। हम सभी लोगों को ईसाई धर्म की विशेषताएं बताते हैं और उन्हें अपने धर्म से जोड़ते भी हैं । ‘
मौके से ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
इस पूरे मामले में साहिबाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को दिनेश, चंद देव राय, बबलू, राजन वर्मा, जॉय, अशमत उस्मान, अजय, राजकुमार, अनीता, जयादास, मीनू, रेखा कुमारी, रूचिका, मीनू कुमारी और गुड़िया को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें ज्यादातर महिला-पुरुष दिल्ली में बदरपुर, जेजे कॉलोनी मदनपुर, सरिता विहार के ही रहने वाले हैं।
इस पूरे मामले में ACP भास्कर वर्मा ने बताया, साहिबाबाद क्षेत्र के करहैड़ा गांव निवासी सुभाष चंद की दी हुई एक शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए 8 पुरुष और 7 महिलाओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।