उत्तर प्रदेश न्यूज़: पाकिस्तान के आईएसआई के निशाने पर India के आर्मी स्कूल, पढ़ने वाले बच्चों से लेकर उनके परिवार को भी खतरा!

0
450

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब आर्मी स्कूलों में सुभह की प्रार्थना के समय सभी बच्चो से अंतरराष्ट्रीय कॉल या किसी भी अनजान कॉल को रिसीव न करने को स्कूल प्रबंधन द्वारा कहा गया है। जान ले आर्मी वेलफेयर एजुकेशन के आगाह करने पर ही स्कूल ने बच्चो को इस तरह से सचेत किया गया। इस मामले में पाकिस्तानी से आईएसआई सेना में सेंध लगाने की लगातार पूरी कोशिश में लगी रहती है। अब इन पाकिस्तानी एजेंट्स के सीधे निशाने पर हमारी सेना के अफसरों और जवानों के बच्चे भी हैं। पाकिस्तानी एजेंट अब आर्मी पब्लिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को उनके वाट्सऐपर इन बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नाम पर ही उनके नए कोर्स शुरू होने की बात कह कर ग्रुपों में जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस जानकारी पर आर्मी वेल्फेयर एजुकेशन सोसायटी ने अब मेरठ छावनी स्थित देश भर के आर्मी पब्लिक स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को अनजान नंबर को न उठाने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी निजी जानकारी किसी से भी साझा नहीं करें। बता दें मेरठ छावनी स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में भी कुछ दिनों पहले ही मिले ऐसे निर्देश के बाद से सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी पूरी तरह से आगाह किया है। जैसा कि आप जानते है पाकिस्तान का आइएसडी कोड +92 है, जो किसी भी फोन से आपके फ़ोन पर कॉल आने पर उसके पहले ही लिखा नजर आता है।

इससे पहले भी मेरठ में पकड़े जा चुके है कई आईएसआई एजेंट

जान ले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कुछ एजेंट मेरठ छावनी में पहले भी पकड़े जा चुके हैं। वो सभी हमारी सेना में भी सेंधमारी करने में कुछ हद तक सफल हो गए थे। इसके साथ ही सैन्य परिवारों को कई ठग भी अपना निशाना बनाते हैं। इस बार भी कोई नए कोर्स को ज्वाइन करने के नाम पर ही ओटीपी भी भेजा जा रहा है। इस सब से ठगी का प्रयास या मोबाइल हैक करने की पूरी कोशिश भी हो सकती है। इतना ही नहीं पूर्व में ही मेरठ के थाना कोतवाली इलाके से भी एक पाकिस्तानी नागरिक को भी आर्मी इंटेलिजेंस कुछ दिनो पहले पकड़ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here