AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश हरदोई में ही सोमवार को एक पार्टी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान उन्होने कहा, “सच पूछिए तो हिंदू फारसी शब्द है और फारसी में इसका अर्थ चोर, नीच व अधम होता है।” उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “हम इसे (हिंदू) धर्म कैसे मान सकते हैं… अगर हिंदू धर्म होता
तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। ”