AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक मुस्लिम चित्रकार जुहैब खान ने लोगो को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे देश को गौरवान्वित करने का काम कर रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी को पूरे विश्व का बहुत ही भरोसेमंद नेता चुना गया है. जुहैब ने आगे बताया कि पीएम मोदी के 73 वें जन्मदिन पर उन्हें एक बेहद खास तोहफा देने के लिए उन्होंने 73 इंच की एक पेटिंग बनाई है.
इस पेटिंग में पीएम को भारत के नक्शे में भारत को ही नमन करते हुए दिखाया है. कोयले से बनाई गई इस पेटिंग में मुस्लिम चित्रकार ने लिखा जुग-जुग जियो युग पुरूष और उनकी लम्बी उम्र की दुआ भी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के ही मुस्लिम चित्रकार जुहैब खान ने भारत के नक्शे पर ही उनकी 73 इंच की पेंटिंग बनाई है। उन्होंने पीएम मोदी के इस दौरान नमन करते हुए पेंटिंग पर लिखा, “युग पुरुष । जुग-जुग जियो । ” जुहैब ने कहा, “पीएम मोदी युग पुरुष हैं क्योंकि वह बहुत ही अच्छा काम कर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। ”