Ainnews1। उ प्र उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से,ग्रामीण व शहरी व्यापार के,प्रोत्साहन हेतु महिला उद्यमी मेले का आयोजन,मंगलवार 4 अक्टूबर वर्कर्स क्लब में आयोजन होने जा रहा है। जिसमें महिला उद्यमी मेले की तैयारियों को लेकर, राजचौपले पर एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रीतमलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला उद्यमी मेले का, 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, उद्घाटन लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह द्वारा किया जाएगा। और मेले में सभी प्रकार की लघु उद्योग एवं खाने पीने, हैंडलूम, कपड़ा, व बीमा संबंधित आदि दुकान लगाई जाएगी। जिस से नागरिकों को प्रेरित किया जा सके। कि आनलाईन की व्यवस्था को कम कर स्वदेशी खुदरा बाजार से ही सामान खरीदें। वहीं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष सीमा अरोड़ा ने कहा कि हमारी यह एक अनूठी पहल है। इस मेले में जो महिला उद्यमी, दीप, थैले या छोटे उत्पादो को बनाते हैं। उनको बेचने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर उपस्थित रहे।
सुभाष चौधरी, प्रतिभा गर्ग, डां सोनिया,मिताली अग्रवाल, निर्दोष खटाना, मनीष शर्मा। आदि लोग उपस्थित रहे।