AIN NEWS 1: बता दें एक लाल रंग की गाड़ी नोएडा पुलिस पर आजकल पड़ रही हैं बहुत ही भारी और इस गाड़ी के अभी तक 1,33,000 रुपए के तो चालान काटे जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इसकी स्टंटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार को फिर इस कार चालक ने एक्सपो मार्ट के पास ही स्टंटबाजी की है।
जाने इस कार की डिटेल्स
यह गाड़ी ग्रेटर नोएडा में UP16AW5076 नंबर की लाल रंग की गाड़ी है जो नोएडा पुलिस को खुली चुनौती दे रही है। पिछले कुछ दिनों के दौरान ही इसकी स्टंट बाजी और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इस गाड़ी के खिलाफ कुल 1,33,000 रुपए के चालान काटे गए हैं। और मिली पूरी जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी के मालिक का नाम श्यामवीर है और इस गाड़ी का नाम हुंडई i20 है। इस गाड़ी का अभी पोलूशन और इंश्योरेंस भी नहीं है। उसके बावजूद भी यह खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए यह गाड़ी सड़कों पर दौड़ाया जाता है।
जाने अभी तक 1,33,000 रुपए के चालान काटे
कार ग्रेटर नोएडा के कामबख्शपुर डेरिंग गांव के ही एक पते पर रजिस्टर्ड है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कार के कुल 1,33,000 रुपए के चालान काटे गए हैं। जिसमें 14 अप्रैल 2023 को 37,000 रुपए का चालान, 19 मार्च को 5,500 रुपए का चालान और 6 मार्च 2023 को स्टंटबाजी करने पर 37,000 रुपए का चालान इसका काटा गया है इससे पहले भी काफी बार ही चालान काटकर इसपर एक्शन लिया गया है।