दिनांक 12/07/2022,को एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने हेतु,पहल एक प्रयास, मोदीनगर, ने ,अनुकल्प प्रोजेक्ट का आहवान कुछ समय पहले ही किया है।
आज इस प्रोजेक्ट को और बल मिला जब आदरणीय एस डी एम, मोदीनगर, शुभांगी शुक्ला मैम ने इसका शंखानंद गोविंदपुरीक्षेत्र में, कपड़े से बने बैग्स ,पहल नोडल दुकानो को देकर किया।
प्रशासन के इस प्रोजेक्ट के इस प्रकार के सहयोग से, अनुकल्प प्रोजेक्ट को नई ऊर्जा मिलेगी, और सभी के जन सहयोग से, एकल उपयोग प्लास्टिक को हटा हम उससे होने वाले प्रदुषण को हटाने में सफल हो पायेंगे। अक्सर बाज़ार जाते हुए हम थैला भूल जाते है क्योंकि हम को बहुत आराम से बाज़ार में प्लास्टिक बैग्स एवम कैरी बैग्स ,मिल जाते है ..जब तक आप अपनी आदत बदले तब तक पहल एक प्रयास आपको 10/- में थैला उपलब्ध करा देगी आप 10/- में थैला लीजिए और आते जाते दुकान पर वापिस करके अपने 10/- वापिस ले लीजिए ।वेसे इस थैले की क़ीमत क़रीब 30-40/- ख़रीदने में है परंतु ये आपको 10/- जमा करके मिल जाएगा और वापिस दे कर 10/- वापिस भी ले सकते है ..पहले हम सब्ज़ी /फल वालों के पास वितरित करेंगे उसके बाद उन दुकानदारो को जो ..कपड़े के थैले बनवाने में असमर्थ हैं ..इस तरह पहले मोदीनगर शहर और फिर आसपास के क्षेत्र में वितरित करेंगे ।
आज इस आभियान को सफल बनाने में पहल अध्यक्षा डॉ. सरिता त्यागी जी..नीरज गर्ग जी डॉल्फ़िन स्कूल वाले ..Dr सतीश त्यागी..अनुराग विद्यार्थी जी..बलबीर जी अमरजीत जी ..रीता बक्शी जी .सुनीता शर्मा जी ..वर्षा जी ..मनोज जैन जी ..जसमीत जी ..अनुप्रीत जी ..व स्वाभिमान ट्रस्ट सेनीरज कौशिक जी ने अपना सहयोग दिया ।हम उम्मीद करते है सभी लोग अपने को बदलेंगे ..क्योंकि शहर हमारा है तो ज़िम्मेदारी हमारी भी है ।प्रशासन और हम सब मिलकर इस एकल इस्तेमाल में आने वाले प्लास्टिक से निजात पा ही लेंगे ।
पहल अपने अनुकल्प प्रोजेक्ट को प्रशासन एवं समस्त जनता के सहयोग से शहर की हर कॉलोनी में पहुचायेगी।
**********************