Ainnews1.com : ग्रेटर नोएडा में गुरुवार की देर शाम को एक सनसनीखेज घटना घटित हुई है। ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में एक हिस्ट्रीशीटर की अंधाधुंध गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर भी पहुंची। पूरे इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया है। मौके पर ग्रामीणों का काफ़ी जमावड़ा लग गया है। नीमका गांव में इस समय भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। एसीपी से लेकर एडिशनल डीसीपी तक कुछ बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना मुआयना कर रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर भाटी गैंग के शॉर्प शूटर और हिस्ट्रीशीटर का नाम नागेश था।

नागेश बीते 15 अप्रैल 2022 को संगीन मामलों में जेल भी गया था और कुछ दिनों पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही बाइक सवार बदमाशों ने नागेश की अंधाधुंध गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नागेश खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। मामले की जानकारी जेवर कोतवाली पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी छानबीन शुरू की। जांच में पता चला है कि नागेश के खिलाफ विभिन्न जिलों और थानों में काफी संगीन मुकदमे भी दर्ज हैं। जिस समय नागेश का मर्डर हुआ, उस समय वह अपने साथियों के साथ बैठा लूडो खेल रहा था। तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here