Clicky

Sunday, October 1, 2023

चिकन बिरयानी में नहीं था लेग पीस तो पुलिस और दुकानदार भिड़े, दुकानदार बोले- पुलिसवाले रोज फ्री में खाते हैं बिरयानी नही देते पैसे!

- Advertisement -

AIN NEWS 1: बाराबंकी में चिकन बिरयानी में कोई लेग पीस नहीं मिलने पर दुकानदार और सिपाही के बीच काफ़ी जमकर हुई मारपीट जिसकी विडियो हो गई वायरल। इस दुकान के मालिक का आरोप है कि यह सिपाही रोज दुकान पर आकर फ्री में ही बिरयानी खाते रहते थे। और बुधवार शाम को बिरयानी में कोई लेग पीस न मिलने पर काफ़ी हंगामा कर दिया। हम सभी को इन्होंने पहले दुकान पर ही मारा। फिर पुलिस लाइन ले जाकर भी हमारी काफ़ी पिटाई की।उधर इस मामले में ASP आशुतोष मिश्रा का कहना है कि यह बिरयानी की रेहड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद जिसके बाद ये विडियो बना। यह सिपाही रंजीत ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। इन दुकानों के कारण यहां पर जाम लगा था, सिपाही ने दुकानदारों को यहां से हटने के लिए कहा, जिस पर ही यह विवाद हो गया। इस मामले में दुकानदारों के आरोपों की जांच भी कराई जा रही है।

जबकि दुकानदार बोले- पैसे मांगने पर मारपीट करते हैं पुलिसवाले

यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहे का ही है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि बिरयानी दुकानदार और सिपाही एक दूसरे से काफ़ी ज्यादा मारपीट कर रहे हैं। वहां तीन सिपाही और खड़े हैं। अन्य दुकानदार भी पुलिस को ही काफ़ी भला-बुरा बोल रहे हैं। दुकानदार कह रहे हैं कि पुलिस वाले रोज आकर यहां फ्री में ही बिरयानी खाते हैं। और यह लोग मांगने पर भी कभी भी पैसे नहीं देते। दो दिन पहले भी यहां इन पुलिस वालों ने काफ़ी बवाल किया था।

जाने बीच-बचाव करने वालों को भी पुलिस वालो ने मारा

बिरयानी दुकानदार दिलशाद और सादी वर्दी में पुलिस के सिपाही एक दूसरे से काफ़ी उलझते दिखाई पड़ रहे हैं। दुकान के मालिक का आरोप है कि मारपीट में बीच-बचाव करने जो लोग भी आए उनको भी इन पुलिसकर्मियों ने मारा है।

जाने मौके पर ही सैकड़ों लोगों की भीड़ हो गई इकट्ठा

दुकानदारों का आरोप है कि पहले तो दुकान के सामने ही उनके साथ मारपीट की गई, फिर पुलिस लाइन ले जाकर भी पुलिसवालों ने उनको काफ़ी ज्यादा मारा है। बवाल इतना बढ़ गया कि वहां मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद मौके पर तत्काल भारी पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी तरह इस स्थिति को संभाला। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

जाने क्या बोले दुकानदार ,कभी भी नहीं देते पैसे

दुकानदार ने बताया कि बिरयानी को लेकर जो झगड़ा हुआ है। वहा कुछ पुलिस वाले बिरयानी लेने आए थे। और इस बिरयानी में लेग पीस नहीं था। इस पर वह लोग दुकानदारो को गाली देने लगे। गाली देने के बाद वहां पर हमारा एक ग्राहक भी था। उससे भी कहने लगे कि इसको पैसे मत देना इन लोगों को ये लोग बिरयानी अच्छी नहीं देते हैं।

और ये लोग सादी वर्दी में थे। हमारे भाई साहब अकेले थे। ये लोग चार-पांच लोग इकठ्ठे थे। इसलिए उन लोगों ने मेरे भाई साहब को एक चाटा मार दिया। ये लोग जब भी आते थे, बिरयानी खा लेते थे। लेकिन पैसे कभी भी नहीं देते थे। आज लेग पीस को लेकर बवाल हो गया है। उन लोगों का हम नाम भी नहीं जानते हैं। चेहरे से उन्हे पहचानते हैं।

- Advertisement -
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Gold And Silver Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
%d bloggers like this: