Ainnews1.Com:-गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी संग शादी रचा ली.।लड़की का नाम मोमिन खातून और लड़के का नाम सूरज बताया जा रहा है।
गुरुग्राम मानेसर में गैर कानूनी रूप से रह रहे रोहंगियो खाली कराया
दोनों की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर बेहद ही वायरल हो रहे है। यह कहा जाता है कि प्यार ना तो रूप रंग देखता है ना ही जाति,धर्म।प्यार तो प्यार होता है।
चाहे जमाना लाख बंदिशें से लगाएं। पर प्रेम अपनी मंजिल पा ही लेता है। इतिहास गवाह है।प्यार ने कभी किसी बंदिश को नहीं माना,और यह सच भी है इसको परवान चढ़ने से खुद इंसान की बनाई जाति-धर्म कि दीवारें भी नहीं रोक पाती है ।
ऐसे ही एक मोहब्बत का गवाह बना उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ शहर, जहां 2 साल से प्यार कर रहे, एक प्रेमी जोड़े ने जाति धर्म की सारी दीवारें तोड़कर अपने प्यार को एक नई दिशा दी,हिंदू रिती रिवाज से शादी रचा कर, करीब 2 साल पहले आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव में रहने वाले सूरज को हैदरपुर खास गांव की मोमिन खातून नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्रेम हो गया था। दोनों का प्रेम इस कदर बढ़ा। कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई ।और अब दोनों ने शादी रचा ली।