AIN NEWS 1 नई दिल्ली: हाल ही में राजस्थान और झारखंड से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के इंडियन सब-कंटिनेंट (एक्यूआइएस) माड्यूल के 11 आतंकियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इस माड्यूल का प्रमुख रांची का रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद है, जो पिछले डेढ़ साल से इस आतंकवादी संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ था।
डॉक्टर इश्तियाक ने पाकिस्तान से मदद प्राप्त की थी और कुछ पाकिस्तानी हैंडलरों से सीधे संपर्क में था। उसके निर्देश पर ही माड्यूल को मजबूत किया जा रहा था। इसके अलावा, डॉक्टर इश्तियाक देशभर में सीरियल बम धमाकों की साजिश रच रहा था।
इस साजिश में शामिल होने के लिए डॉक्टर इश्तियाक ने मुस्लिम युवाओं की भर्ती का जिम्मा अपने विश्वासपात्र मुफ्ती रहमतुल्ला मजाहिरी को सौंपा था। मुफ्ती रहमतुल्ला रांची में एक मदरसा चलाता है और इश्तियाक नियमित रूप से उससे मिलने जाता था। इश्तियाक ने रहमतुल्ला को निर्देश दिया था कि वह विभिन्न राज्यों का दौरा करके वहां के मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम युवाओं को चिह्नित करे। इसके बाद रहमतुल्ला उन युवाओं को आतंकी माड्यूल में भर्ती करने के लिए प्रेरित करता था।
डॉक्टर इश्तियाक ने रहमतुल्ला को भरोसा दिया था कि इस काम में आने वाले खर्च को वह उठाएगा। इश्तियाक ने खुद भी रेडियोलॉजी सेंटरों से होने वाली आमदनी और चंदे के रूप में मिलने वाली रकम को इस माड्यूल को स्थापित करने में खर्च किया।
स्पेशल सेल ने बताया कि भिवाड़ी, राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आतंकियों हसन अंसारी, इनामुल अंसारी, अरशद खान, शाहबाज अंसारी, और अल्ताफ अंसारी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और 10 दिन के रिमांड पर लिया गया। इनमें से अल्ताफ और बाकी के आतंकवादी रांची से हैं।
इस खुलासे ने देशभर में आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को बढ़ा दिया है।