AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना छर्रा इलाके की ही एक लड़की की शादी नगला मेहता नई आबादी के रहने वाले लड़के के साथ मे तय हुई थी. अपनी बेटी की शादी को लेकर परिवार पूरी तैयारियों में जुटा हुआ था. तय तारीख पर बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच भी गई लेकीन इसी दौरान एक लाख रुपये दहेज़ में न मिलने पर दूल्हा बारात लेकर लौट गया. ये सुनकर दुल्हन के तो होश उड़ गए.
पूरा मामला थाना छर्रा इलाके के एक गांव की लड़की की शादी अलीगढ़ नगला मेहता नई आबादी के रहने वाले कल्लू उर्फ चंद्रपाल के साथ मे तय हुई थी. इसमें लड़के पक्ष की ओर से दहेज़ में चार लाख रुपये मांगे गए. 16 तारीख को यह दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर भी पहुंचा. बारातियों ने जमकर यहां डांस किया और खाना खाया.
जाने किस बात पर लड़की के परिजनों के उड़े होश
इसके बाद ही बैंड बाजे के साथ दूल्हा लड़की के दरवाजे पर पहुंचा. और यहां उसने 1 लाख रुपये और मांगे. इस पर लड़की के परिजनों के तो होश ही उड़ गए. उन्होंने लड़के पक्ष से कहा कि शादी में केवल 4 लाख रुपये देने की बात हुई थी. अब और 1 लाख रुपये की मांग पूरी तरह नाजायज है. हम इस समय 1 लाख रुपये कहां से लाएंगे.
यह सब जान कर दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई
इसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों से दूल्हा काफ़ी गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं वो धमकी भी देते हुए अपने लोगों को साथ लेकर वहा से लौट गया. इस बारे में जब दुल्हन को पूरी जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिस शख्स के लिए उसने अपने हाथों में मेहंदी रचाई थी, वही दहेज के लालच में उसके सपनों को बे-रंग कर गया.
जाने फिर हो गया दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ केस
हालांकि, दुल्हन ने काफ़ी हिम्मत दिखाते हुए दूल्हे के खिलाफ एक शिकायत करने का फैसला लिया और परिजनों के साथ वह थाने पहुंची. उसने बताया कि जो तय हुआ था, उसी के आधार पर सभी पैसे खर्च किए गए. मगर, दूल्हा 1 लाख रुपये और मांग रहा था. दुल्हन की तहरीर पर पुलिस ने अब दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया है.