Ainnews1.com । बागपत उत्तर प्रदेश की गाली बाज पुलिस मामूली सी बात पर हुई आपे से बाहर देखें किस तरह एक आम आदमी को बीच सड़क पर गालियां दे दे कर पीट सकती है आपकी पुलिसआखिर इतना साहस इनमें आता कहां से है क्या इन्हें नहीं लगता के जनता जनार्दन है और यह जनता की सेवा के लिए हैं अगर कोई बाइक गिर भी गई है तो इस तरह बीच सड़क पर किसी भी युवक को गालियां देकर चाटे मारने का अधिकार क्या संविधान ने पुलिस को दिया है क्या अधिकारियों ने दिया है सरकार ने दिया है नेता ने दिया किसने दिया है आखिर क्यों यह इस तरह की हरकतें कर कर अच्छे लोगों को भी बदनाम करते हैं पुलिस में हर तरह के व्यक्ति हैं इस तरह के व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि आगे से यह आम जनता को अपना गुलाम ना समझ कर कम से कम जनता तो समझ ले।