Sunday, October 6, 2024

देखे विडियो : इस ट्रेन की 347 KM/घंटे की रफ्तार, प्लेन सी लग्‍जरी सुविधाओं की है भरमार… एक बिजनेसमैन ने शेयर कर बताई इस हाईस्‍पीड ट्रेन की खूबियां!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: चीन से सोशल मीडिया पर एक बिजनेसमैन का वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस पूरे वीडियो में उन्होंने चीन की हाईस्‍पीड ट्रेन की सभी खूबियों की झलक दिखाई. इस ट्रेन में वो सभी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो आपको किसी प्लेन में देखने को मिलेंगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 5जी वाईफाई की सर्विस भी मौजूद है. टेस्ला और SpaceX के मालिक एलॉन मस्क भी इस बिजनेसमैन की बातों से पूरी तरह सहमत नजर आए.

जान ले कि सिंगापुर के इन बिजनेसमैन का नाम एल्‍व‍िन फू (Alvin Foo) है. एल्‍व‍िन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर दिलचस्प वीडियोज को वो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने चीन की एक ऐसी ही हाईस्पीड ट्रेन का वीडियो शेयर किया. और इसके कैप्शन में उन्होंने साफ़ लिखा- चीन की शानदार हाई स्पीड ट्रेन, मैं पहले भी इस ट्रेन की सवारी कर चुका हूं और मुझे कहना होगा कि यह विमान की यात्रा से बेहतर है. ये आरामदायक, सुपर फास्ट और सबसे महत्वपूर्ण टाइम पर चलने वाली है. यदि आप कभी चीन आते हैं, तो आपको इससे सफर करने का अनुभव लेना चाहिए.

एल्‍व‍िन ने इसे Hangzhou से Beijing तक के लिए इस ट्रेन को लिया था . और इस वीडियो में उन्होंने दिखाया की कैसे यह ट्रेन 347 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है.

यहां देखें VIDEO: 

एल्‍व‍िन के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल भी चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भी इस पर कमेंट कर एल्‍व‍िन की बातों से अपनी सहमति जताई. उन्होंने लिखा- True. वहीं, एक और बिजनेसमैन स्‍टीव मुसेरो ने भी कमेंट में लिखा- मैं इसी से यात्रा करता हूं. क्योंकि ये विमान में यात्रा करने से कई गुना बेहतर है. इसमें कोई झंझट नहीं, पूरे रास्ते वाईफाई या 5जी, सीट पर ही कई सारी सुविधाएं भी मिल जाती हैं. इसमें टहल भी सकते हैं.

जाने इस ट्रेन में लग्जरी सुविधाओं की है भरमार 

एल्‍व‍िन के इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि इस ट्रेन में लग्जरी सुविधाओं की काफ़ी भरमार है. इसमें एंट्री के लिए Facial Recognition System भी लगा हुआ है. इसके अंदर साफ-सुथरी लॉबी. लग्‍जरी सीटें वो भी सीट बेल्ट के साथ. वीडिया गेम खेलने की सुविधा. स्‍ल‍िपर, टॉवल, ब्‍लैंकेट की सर्विस के साथ पर्सनल AC और जायकेदार खाना. खाने को सर्व करने के लिए ट्रेन में होस्टेस भी हैं.

इतना ही नहीं ट्रेन में सीट के पास ही एक दरवाजा भी लगा है, जिसे बंद कर के यात्री इसमें प्राइवेसी का आनंद ले सकते हैं. एल्‍व‍िन ने यह दिखाया कि कैसे ट्रेन के तेज रफ्तार से चलने के बावजूद भी इसके अंदर बिल्कुल हलचल नहीं हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की इन हाईस्पीड ट्रेनों की रफ्तार लगभग 300 किमी प्रत‍िघंटे से लेकर 500 किमी प्रत‍ि घंटे तक होती है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads