Clicky

Thursday, September 28, 2023

पहले से 5 निकाह, अब 6वीं हिंदू लड़की को भगाया; FIR हुई तो बोला- तुम्हारी दूसरी लड़की भी उठा ले जाएंगे

- Advertisement -
पहले से 5 निकाह, अब 6वीं हिंदू लड़की को भगाया; FIR हुई तो बोला- तुम्हारी दूसरी लड़की भी उठा ले जाएंगे

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हिंदू लड़की के निकाह और धर्मांतरण की घटना से बवाल मच गया है. आरोप है कि मुस्लिम युवक पहले से पांच बार निकाह कर चुका है. अब फिर उसने छठवीं बार हिंदू युवती का अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन करा दिया और मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह कर लिया.

इसको लेकर हिंदू धर्म प्रचारक स्वामी यशवीर सिंह के संगठन और बजरंग दल ने बाबरी थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.

 हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाबरी थाना एसएचओ को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर हिंदू लड़की को बरामद करें. अन्यथा 22 जून को आरोपी मुस्लिम युवक के गांव आदमपुर में पंचायत होगी. एसएचओ बावरी देवेंद्र शर्मा ने शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

मामा के घर आई लड़की को ले गया युवक

 जिले के आदमपुर गांव निवासी 19 साल की लड़की बीते तीन माह पहले छपरौली थाने के सनौली नगला गांव में अपने मामा घर रहने के लिए आई थी. बीते दिनों युवती संदिग्ध परिस्थितियों में वहां से गायब हो गई. पता चला कि एक मुस्लिम युवक ने युवती का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. परिजनों ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी युवक ने धमकी देते हुए कहा, ‘अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हारी दूसरी लड़की भी उठा ले जाएंगे.

 22 जून को आरोपी के गांव में पंचायत का ऐलान

 इस मामले की जानकारी युवती के परिजनों ने मुजफ्फरनगर जिले के बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर सिंह और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को दी. इसी को लेकर सैकड़ों की संख्या में जमा हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाबरी थाने में जमकर बवाल काटा और थाना अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा- जल्द से जल्द मुस्लिम युवक के कब्जे में हिंदू लड़की को बरामद करें. आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. अन्यथा 22 जून को आरोपी के गांव में हिंदू संगठनों की पंचायत होगी और जब तक लड़की को बरामद नहीं किया जाएगा तब तक धरना-प्रदर्शन अनिश्चित चलता रहेगा.

पहले से ही 5 निकाह कर चुका

 हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपी मुस्लिम युवक पहले से ही 5 निकाह कर चुका है. उसकी पांच पत्नियों में से एक मुस्लिम है, जबकि अन्य चार हिंदू लड़कियां हैं. जिन्हें वह अपने प्रेम के जाल में फंसाकर निकाह कर चुका है. अब फिर उसने छठवीं लड़की को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है.

 उधर, इस मामले में मुख्य आरोपी राशिद के खिलाफ छपरौली थाने में केस भी दर्ज है. लेकिन अभी तक पुलिस ने युवती को बरामद नहीं किया और आरोपी भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है.

एक मामला हापुड़ का भी

 इससे कुछ दिन पहले हापुड़ से भी कथित लव जिहादका ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक हिंदू लड़की का वसीम ने रेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल किया गया. इसके बाद धर्मांतरण कराकर निकाह भी कर लिया. बात यहीं जाकर खत्म नहीं हुई. इसके बाद लड़की को घर के दूसरे मर्दों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जाने लगा. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी खुद दिल्ली पुलिस में है और उसके पिता भी दिल्ली पुलिस से रिटायर हैं.

 पीड़िता का आरोप है कि पहले उसके साथ रेप किया गया. फिर भाई की हत्या का डर दिखाकर इस पर इतना दबाव बना दिया गया कि उसे धर्म परिवर्तन करना पड़ा. धर्मांतरण के बाद इसका नाम इकरा रख दिया गया और फिर जब इस युवती ने एक बेटे को जन्म दिया तो ब्लैकमेलिंग का सिलसिला और बढ़ गया. आरोप है कि 11 मई की रात गला दबाकर इसकी हत्या की कोशिश भी की गई और इसे श्रद्धा वाल्कर की तरह 36 टुकड़े में मार डालने की धमकियां भी दी गईं. इस मामले में हापुड़ पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज है. लेकिन आरोपियों ने दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक ले रखी है, उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Gold And Silver Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
%d bloggers like this: