AIN NEWS 1: बता दें देश में अब पिटबुल डॉग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से डॉग के किसी ना किसी को घायल करने की खबर आती रहती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद से फिर आया है। जहां एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। बच्ची शाम को अपने एक छोटे कुत्ते को सोसायटी में यू ही टहलाने के लिए लेकर गई थी। तभी वहां पर घूम रहे एक पिटबुल डॉग ने बच्ची पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पिटबुल डॉग के मालिक पर अब FIR दर्ज कर लिया है।
बच्ची सोसायटी में खेल रही थी
मिली जानकारी के अनुसार, रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस की सिविटेक सोसायटी में बीते बुधवार की शाम को 11 साल की बच्ची तनिष्का खेल रही थी और इसी दौरान कुत्ते ने बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। बच्ची को पिटबुल कुत्ते ने दोनों पैरों में काट लिया। बच्ची शाम को अपने छोटे कुत्ते को सोसाइटी में टहलाने के लिए लेकर गई थी, जहां घूम रहे पिटबुल ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की मां रुचि अग्रवाल के मुताबिक पिटबुल उसके मालिक की लापरवाही की वजह फ्लैट से ही बाहर आ गया था।
बच्ची का मैक्स हॉस्पिटल में कराया गया इलाज
बच्ची को इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। तनिष्का के दोनों ही पैरों में पिटबुल ने काटा हैं और बच्ची के पैर पर कुत्ते के काटने के निशान भी मौजूद हैं। पीड़ित बच्ची क्लास 6 की स्टूडेंट है और घटना के बाद से वह बहुत डरी हुई है। वहीं, इस घटना से सोसायटी के लोग भी काफ़ी घबराए हुए हैं।
घटना को लेकर बच्ची का पूरा परिवार काफी नाराज है। उनका कहना है कि सोसायटी में पिटबुल जैसे खतरनाक डॉग बिलकुल नहीं पालने चाहिए। वहीं पीड़ित बच्ची के परिवार ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की है जिसके बाद केस भी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।