AIN NEWS 1: कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में रात में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्यार में बेकरार प्रेमी-प्रेमिका के बार-बार मिलने से खार खाये परिजनों ने युवक की चाकू से वार करके निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर जैसे ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. युवक के परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में जुट गई है. मृतक विकास 5 बहनों का इकलौता भाई था.जानकारी के मुताबिक, मृतक विकास अपनी प्रेमिका पूजा के बुलाने पर उसके गांव मिलने पहुंच गया था. परिजनों ने उन्हें मिलता हुआ देख लिया था, और यह देख हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. युवक की मौत के बाद अब उसके परिजनों का बुरा हाल है.पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहसु सोमाली पट्टी निवासी विकास प्रसाद और तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पूजा तिवारी की प्रेम कहानी में कुछ ऐसा ही हुआ. एक निजी विद्यालय में पढ़ाने वाली पूजा और प्राइवेट बोलेरो में सवारियां ढोने वाले विकास की मुलाकात रास्ते में आने-जाने के दौरान ही हुई थी. धीरे-धीरे इन दोनों में मुलाकात बढ़ी और फिर प्यार हो गया. प्यार में डूबे जब इनके दोनो के किस्से आम होने लगे तो बात पूजा के घर तक भी जा पहुंची. बेटी के अन्तरजातीय प्यार की खबर से परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। और उन्होंने पूजा के घर से निकलने की पाबंदियां लगा दी गई.पाबन्दियों के बावजूद भी प्यार चढ़ा परवान
पाबन्दियों के बावजूद पूजा और विकास का प्यार परवान चढ़ता रहा और मौका निकालकर दोनों एकदूसरे से मिलते भी रहे. इस दौरान पूजा बाजार जाने के बहाने एक-दो बार अपने प्रेमी विकास के घर भी चली गयी थी. विकास के परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर वापस उसके घर भी भेज दिया था.
इस बात की जानकारी उसके परिजनों को भी दी. फिर तो पूजा के घरवालो ने उसका घर से निकलना ही बंद करा दिया.परिजनों के कड़ी बंदिशों के चलते कही बाहर जाने में असमर्थ पूजा ने बीती रात फोन करके विकास को मिलने के लिये अपने गांव पर ही बुला लिया था . रात में दोनों को मिलते हुए पूजा के परिजनों ने पकड़ लिया था. उन्होंने प्रेमी विकास को मौके पर ही धर दबोचा और चाकू घोंपकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. एसपी धवल जयसवाल ने यह भी बताया है कि सूचना के बाद पहुंची. पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी.