Tuesday, January 21, 2025

फादिम, आसिफ़ ने मिलकर की थी दीपक त्यागी की हत्या, उसे लेकर महापंचायत का एलान, मुखिया गुजर ने कही खुद बदला लेने की बात

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें चर्चित दीपक त्यागी हत्या मामले में समाज सेवी मुखिया गुर्जर ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करता तो वह खुद ही हत्यारों से इस हत्या का बदला लेंगे। इस दौरान भाजपा सरकार, मंत्री दिनेश खटीक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। दीपक को हर हाल मे इंसाफ दिलाने के लिए 36 बिरादरी के लोग एक साथ रहेंगे।

किसान नेता मांगेराम त्यागी ने कहा है कि वह पुलिस प्रशासन की गलत नीति को पूरी तरह समझ गए। पीड़ित परिवार की मांग अगर पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। सचिन सिरोही का कहना है कि छह इंच गढ्ढे में कटा हुआ सिर बरामद होना बताया है। पुलिस ने यह गलत खुलासा किया है।

धरना रोका, मंत्री-पूर्व विधायक पहुंचे

डीएम-एसएसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीण कुछ शांत हो गए। धरना खत्म करने पर सहमति भी बन गई। तभी कुछ लोग वहां पर पहुंचे और बोले कि मंत्री दिनेश खटीक, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी जी आ रहे है। धरना रोका गया और लोग उनके इंतजार में बैठ गए। मंत्री और पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया कि पीड़ित पिता को मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कराएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि फोन पर मुख्यमंत्री से बात करा दो। मंत्री ने कहा कि फोन पर बात नहीं होगी। जिस पर कुछ लोगों ने काफ़ी नारेबाजी की। धरने प्रदर्शन पर भाजपा नेता अजित सिंह, रालोद नेता नरेंद्र खजूरी, पुजारी श्रीयति सूर्यनंद सरस्वती, विहिप नेता दीपक त्यागी, राकेश त्यागी, निशी त्यागी अन्य लोग मौजूद रहे।

उन्होंने कहा मेरठ पुलिस पर भरोसा नहीं, एसपी बागपत से कराओ जांच

ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि मेरठ पुलिस पर बिलकुल भी भरोसा नहीं। पुलिस ने गलत खुलासा किया और पीड़ित परिवार की भावना को काफ़ी ठेस पहुंचाई। वारदात करने वालों से मेरठ पुलिस की सेटिंग होना बताकर ग्रामीणों ने एसपी बागपत नीरज जादौन से जांच करने की मांग की।ग्रामीण बोले, जब तक सीबीआई या एनआईए से जांच के आदेश नहीं हो जाते, तब तक एसपी बागपत से जांच कराओं। मेरठ पुलिस तो असली हत्यारों को बचाने में लगी है। जो फ्रिज में कटे हुए सिर को गढ्ढे से बरामद होने की झूठी कहानी पुलिस बना रही है। इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठने लगे है। खुलासा करने वाले पुलिस वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

बता दें नौ अक्तूबर को महापंचायत का करेंगे एलान

मांगेराम त्यागी ने कहा कि नौ अक्तूबर को खजूरी गांव में ही महापंचायत का एलान करेंगे। पुलिस प्रशासन और सरकार ने पीड़ित परिवार की मांग अगर पूरी नहीं की तो त्यागी समाज समेत 36 बिरादरी के संभ्रात लोग सड़क पर आंदोलन करेंगे। डीएम ने आश्वासन दिया कि सभी पांच मांगों को पूरा कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

यह था पूरा मामला

परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी गांव के ही रहने वाले दीपक त्यागी (20) की करीब आठ दिन पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारे दीपक का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे, जबकि सिर कटी लाश जंगल में ही पड़ी मिली थी। पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी से कटा सिर भी बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी फैमीद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी फैमीद ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी से दीपक के ही अवैध संबंध थे। उसने बताया कि समझाने के बाद भी दीपक बिलकुल मान नहीं रहा था। जिसके बाद दीपक की हत्या की यह साजिश रची। इसके बाद फैमीद नट ने आसिफ के साथ मिलकर दीपक को 26 सितंबर की रात को पहले शराब व सुल्फे वाली बीड़ी पिलाई और फिर तलवार से सिर काट दिया।

दशहरा पर मुस्लिम देश UAE में ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, खूबसूरती देख आप भी कहेंगे वाह

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads