Thursday, December 5, 2024

मच्छरों ने काटकर आपका कर दिया है बुरा हाल तो जाने ये 4 जबरदस्त घरेलू उपाय?

कोई भी मौसम हो मच्छरों की सभी को परेशानी बनी रहती है. जिसके कारण हाथ, पैर और चेहरे का काफ़ी बुरा हाल हो जाता है. मॉसक्विटो रॉकेट, मोर्टीन ओडोमास...

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : कोई भी मौसम हो मच्छरों की सभी को परेशानी बनी रहती है. जिसके कारण हाथ, पैर और चेहरे का काफ़ी बुरा हाल हो जाता है. मॉसक्विटो रॉकेट, मोर्टीन ओडोमास का भी इस्तेमाल करते हैं इन्हें भगाने के लिए फिर भी कोई खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में आपको समझ नहीं आता है कि क्या करें कि मच्छरों से दूरी बनी रहे. तो आज इस लेख में हम कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताते हैं जिससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी.

1. गेंदा और पुदीने के पौधे घर में जरूर लगाइए इससे भी मच्छर भागते हैं.

2. पुदीने की महक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मच्छर भगाने में.नींबू (lemon) और लौंग (clove) की खुशबू से भी मच्छर नहीं आते हैं.

3.मच्छरों को भगाने के लिए आप जिस कमरे में सोते हैं उसमें दरवाजा बंद करके कपूर जलाकर रख दीजिए. यकीनन आधे घंटे में मच्छर गायब हो जाएंगे. इसके अलावा आप कपूर के पानी को पूरे कमरे में छिड़क सकते हैं. इसकी खुशबू से भी गायब हो जाते हैं मच्छर.

4. पुदीने की महक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मच्छर भगाने में. आप पुदीने के तेल को घर में छिड़क दीजिए इससे मच्छर जरूर भाग जाएंगे. इसके तेल को घर के कोने-कोने में छिड़क दीजिए.रोजमेरी, गेंदा और पुदीने के पौधे घर में जरूर लगाइए इससे भी मच्छर घर के आस पास नहीं फटकते हैं. इन्हें गमले में लगाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में रख सकती हैं.

5- नींबू (lemon) और लौंग (clove) की खुशबू से भी मच्छर नहीं आते हैं घर में. इसके अलावा आप लहसुन को उबालकर घर में छिड़काव कर दीजिए. इससे भी मच्छर भाग जाएंगे. क्योंकि इसमें मौजूद सल्फर मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आता हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी ही प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय या विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ही परामर्श करें. AIN NEWS 1 इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा बिलकुल नहीं करता है.)

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads