AIN NEWS 1 । शनिवार देर रात कानपुर में मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का देहांत हो गया। लंबे वक्त से बीमार ओ पी शर्मा कोरोना संक्रमित थे और कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। किडनी की परेशानी बढ़ने की वजह से शर्मा डायलिसिस पर थे। जादू की कला से ओपी शर्मा ने देश-विदेश में खूबनाम कमाया। वैसे तो उन्होंने राजनीति के अखाड़े में भी दांव आजमाया था लेकिन वहां उन्हें पटखनी खानी पड़ी थी। उनका कहना था कि जिसका आगाज होता है, उसका अंजाम भी आता है। ये कुदरत का नियम है और कल मैं रहूं या ना रहूं लेकिन जादू हमेशा चलता रहेगा।
भूत बंगला था जादूगर के आवास का नाम
ओपी शर्मा ने अपना घर कानपुर दक्षिण के बर्रा-2 में बनवाया था जिसका नाम उन्होंने भूत बंगला रखा था। इतना ही नहीं उनके घर के मेन गेट पर भूतों का चित्र भी बना हुआ है। कानपुर दक्षिण के बदला क्षेत्र में उनका ये बंगला काफी चर्चा में रहा है।
20 साल पहले सपा से लड़ा था चुनाव
जादूगर ओपी शर्मा ने 2002 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उनके चुनाव प्रचार काफी अनूठा रहा था। प्रचार के दौरान वो जादू दिखाकर वोट मांगते थे। जादू के साथ उनकी वोट मांगने की शैली भी काफी अनोखी थी। जिस तरह से वो मंच पर अपना जादू का शो दिखाते थे उसी तरह की उनकी चुनावी सभा होती थी। इस अलग अंदाज ने उनकी चुनावी सभाओं में भीड़ का जमघट लगा दिया। लेकिन ये भीड़ केवल तमाशबीन साबित हुआ और वो वोट नहीं जुटा सके।