Ainnews1.Com:-रविवार 10 जुलाई को लखनऊ स्थित लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ था। तभी 3 दिन बाद 12 जुलाई को मॉल के कैंपस मे कुछ लोगों के नमाज़ पढ़ने की वीडियो सामने आई। और अब एक हादसे का वीडियो सामने आया है। बुधवार की इस वीडियो मे एक बच्ची का हाथ एक्स्लेटर मे फसा नजर आ रहा है। लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 10 जुलाई को हुआ था। और 12 जुलाई को कैंपस मे नमाज पढ़ते लोगों का वीडियो सामने आया। और अब 13 जुलाई को मॉल मे परिवार सहित पहुची। एक बच्ची का हाथ एक्स्लेटर मे फसने का वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद मॉल में बवाल मच गया। मॉल में स्थित कर्मचारियों ने एक्स्लेटर बंद करके बच्चे के हाथ को सकुशल एक्सीलेटर से बाहर निकाल लिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इससे पहले लुलु मॉल में नवाज का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहां, लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी। इस वीडियो से यह साबित होता है कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया गया। क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की चेतावनी दे रही है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, मुस्लिम मौलानाओं द्वारा भी कहा गया कि यदि नमाज पढ़नी है तो मस्जिदों में जाओ और ऐसे में जो वक्या आज हुआ है इसके लिए मैं योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करूंगा की ऐसी घटनाओं पर कार्यवाही की जाए, ताकि दोबारा फिर से ऐसा ना हो। लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है।जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है। यह मॉल 2.2 वर्ग मीटर में बनाया गया है। यहां सबसे खास लुलु हाइपरमार्केट है इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं। मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं। 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी हैं, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के एमडी का नाम एम ए युसूफ अली है ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर है यह कारोबार अरब देशों में खास करके संयुक्त अरब अमीरात मे काफी फैला हुआ है इसका हेड क्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है । समूह मध्य पूर्व,एशिया, अमेरिका और यूरोप ,में स्थित 22 देशों में काम करता है
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news