AIN NEWS 1: पूरे देश में ही मॉनसून की शुरुआत में बदलो के जमकर बरसने के बाद ऐसा लगने लगा है कि बादल पूरी तरह से सुस्त पड़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और बड़े उत्तर भारत में इन दिनों काफ़ी लोग उमस से बहुत ज्यादा बेहाल हैं। एक तरफ़ उमसभरी गर्मी और दुसरी ओर बिजली की समय समय पर कटौती से लोग काफ़ी त्रस्त हो गए हैं। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है। अब आईएमडी मौसम विभाग का कहना है कि इसी सप्ताह में लोगों को इस गर्मी से राहत मिल सकती है। इससे दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार की सुबह बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अब फिर से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है और यह सब शुक्रवार तक जारी रहेगा। इससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी साफ़ कहा है कि वीकेंड पर एक बार फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी का ही फिर से सामना करना पड़ सकता है। अभी दिल्ली की हवा में नमी का स्तर 54 से 84 तक बना है। इस पर मौसम विभाग का कहना हैकि 26 से 28 जुलाई तक ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 से कम होकर 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर भी पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में भी साफ़ दिखाई देगा। इस मॉनसून का ट्रफ भी दिल्ली के करीब से ही गुजरेगा।
जाने उत्तर प्रदेश में कब मिलेगी उमस से राहत
उत्तर प्रदेश में अभी लोग तेज धूप और गर्मी से काफ़ी ज्यादा बेहाल हैं। पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में भी काफ़ी ज्यादा गर्मी है। कई जिले इस समय सूखे की चपेट में हैं। हालांकि इस सब पर मौसम विभाग का कहना है कि 25 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून काफ़ी सक्रिय होगा और लोगो को इससे राहत भी मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने हमे बताया कि 25 जुलाई से ही बारिश के काफ़ी आसार हैं। इससे राजधानी लखनऊ में भी 25 को मौसम कुछ ठंडा हो सकता है।
जाने इस दौरान कहां-कहां होगी बारिश
बता दें स्काइमेट वेदर के मुताबिक आंध्र प्रदेश. तेलंगाना, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में भी भारी बारिश के पूरे आसार हैं। 24 घंटे में इन इलाकों में भी काफ़ी भारी बारिश होगी। वहीं दक्षिणी गुजरात, मध्य दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भी हल्की से मध्य बारिश हो सकती कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों, उत्तरी पंजाब, सिक्किम और असम में हल्की बारिश की पूरी संभावना है। दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में भी 24 घंटे में काफ़ी हल्की बारिश होगी। हालांकि इस हल्की बारिश से भी लोगों को इस उमस से कुछ राहत मिल सकती है।