Ainnews1.com:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में शुक्रवार और शनिवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है. बता दें कि देर रात जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए वे घरों से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि, भूकंप के चलते जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है.आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही दिन में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. ओर यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई.