Ainnews1.com: बताते चले शख्स ने अपनी ही पत्नी के गले पर कई बार चाकू से वार पे वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक वारदात सोमवार 26 सितंबर, रात करीब 10 बजे की है. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति और उसके परिवार वाले उनकी बेटी को मुस्लिम रीति-रिवाज और बुर्का पहनने के लिए बार बार दबाव बनाते थे. इससे परेशान होकर वो अपने पति से अलग रहती थी. पुलिस के मुताबिक- रूपाली और इकबाल का तीन साल पहले ही विवाह हुआ था. दोनों को एक बच्चा भी है.
शादी के कुछ दिनों बाद ही आरोपी इकबाल के परिवार वाले उनके साथ रहने आ गए और रूपाली पर काफ़ी दवाब डालने लगे कि तुम मुस्लिम रीति रिवाजों को मानो और बुर्का पहनो. लेकिन रूपाली उन लोगों की बात कभी नहीं मानती थी. इस वजह से दोनों में काफ़ी झगड़ा होता रहता था. इसी दौरान रूपाली को एक बेटा भी हुआ.
रूपाली बेटे के साथ ही अपने पति और उसकी फैमली से अलग रहने लगी थी. तिलक नगर पुलिस के पी आई विलास राठौड़ के मुताबिक- सोमवार 26 सितंबर को आरोपी इकबाल ने रूपाली को मिलने के लिए बुलाया था. बातचीत में रूपाली ने इकबाल से तलाक देने को कहा. इस पर इकबाल ने बच्चे का हवाला देकर तलाक नहीं देने की बात भी की. जिसके बाद दोनों के बीच फिर काफ़ी झगड़ा हुआ. तभी इकबाल अपनी पत्नी रूपाली को पास की गली में जबरन खींचकर ले गया और उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. बुरी तरह जख्मी रूपाली की मौके पर ही मौत हो गई. तिलक नगर पुलिस ने आरोपी इकबाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.