AIN NEWS 1: संस्था के चेयरपर्सन अनिल खेड़ा के नेतृत्व मे गाजियाबाद लोक सभा के मेरठ रोड़ पर भव्य कावड़ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से “कावड़ सेवा शिविर” का आयोजन कर सभी शिव भक्त कावड़ियो का गाजियाबाद लोकसभा में स्वागत किया, तीन दिवसीय आयोजन में क्षेत्र के अनेकों सम्मानित क्षेत्रवासियो ने सहभागिता की ।
इस अवसर पर संस्था के चेयरपर्सन अनिल खेड़ा ने कहा – हमारी संस्था युवा वर्ग के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व धार्मिक उत्थान के लिए कार्य करती है और कावड़ लाने के कठिन तप मे युवाओ की भागीदारी बहुत बडी संख्या मे है इसी कारण संस्था द्वारा कावड़ शिविर का आयोजन किया गया ।
भगवान महादेव की कृपा से सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सफल रही और कावड़ियो की सेवा करने का आनंद अपने आप में हृदय को अभिभूत करता ही है, गाजियाबाद लोकसभा में लगे सभी कावड़ शिविरों के आयोजको का भी मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, आप सभी के द्वारा संचालित शिविरों से शहर का मान बढ़ा है, ऐसी सेवा बहुत कम स्थानों पर देखने को मिलती है ।कार्यक्रम में विशेष रूप से वैश्विक युवा एवं क्रीड़ा परिषद के सभी सदस्यों ने तन, मन, धन से सहभागिता दी,खेड़ा जी ने अंत में तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहभागी साथियों का हृदय से आभार प्रकट किया ।
आयोजन में मुख्य रूप से रमेश स्वामी, गौतम त्यागी, विकास कुमार, हेमंत शिसोदिया,विपिन राणा, विपिन सैनी, प्रवीण पांचाल, सत्या सिंह, आदेश पांचाल, पंकज सिंह, सुनील सोम, कुशलपाल राणा, राहुल शर्मा, सत्यप्रकाश शिसोदिया, रणधीर सिंह,हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत हिंदू एवं लोकेश कुमार शर्मा भी उपास्थित रहे ।