“शादी के नाम पर धोखाधड़ी: दूल्हा बारात लेकर दुल्हन का घर ही ढूंढता रहा, लाखों रुपये ठगे गए”

0
358

AIN NEWS 1: उन्नाव के औरास निवासी सोनू ने शादी के नाम पर हुए बड़े धोखाधड़ी की शिकायत की है। सोनू की बारात गुरुवार को लखनऊ के रहीमाबाद के हासिमपुर गांव पहुंची, लेकिन दूल्हा और बारातियों को न तो मंडप मिला और न ही दुल्हन का घर। इसके बाद बारातियों को शनिवार को वापस लौटना पड़ा।

सोनू ने शनिवार को रहीमाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि युवती काजल ने शादी की जरूरत बताकर चार साल में उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। सोनू का कहना है कि उसे नहीं पता था कि वह इतना बड़ा धोखा झेल रहा है। काजल के पिता भी अक्सर फोन पर शादी करवाने की बात करते थे।

चार साल पहले सोनू की मुलाकात चंडीगढ़ में काजल से हुई थी, जिसने अपने घर का पता लखनऊ के रहीमाबाद के हासिमपुर गांव बताया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। कुछ समय पहले काजल ने अपने पिता शीशपाल से बात करवाई, जिन्होंने फोन पर 11 जुलाई को शादी की तारीख तय कर दी थी।

11 जुलाई को सोनू अपनी बारात लेकर बताए गए पते पर पहुंचा, लेकिन वहां किसी काजल या उसके परिवार का पता नहीं चला। थाना प्रभारी रहीमाबाद ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है।

सोनू का कहना है कि 10 जुलाई की रात को काजल से उसकी बात हुई थी, जिसमें उसने शादी की तैयारी पूरी होने की जानकारी दी थी। लेकिन जब बारात लेकर पहुंचे तो काजल का फोन स्विच ऑफ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here