सीमा हैदर का पाकिस्तान के कई लोगो के साथ था संबंध !

0
424

Table of Contents

सीमा हैदर का पाकिस्तान के कई लोगो के साथ था संबंध !

पाकिस्तान छोड़ नेपाल के रास्ते भारत, यूपी नोएडा आई सीामा हैदर की चर्चा आज कल हर कोई कर रहा है. सीमा और सचिन को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अपको बता दे कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी के घर पर रह रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन के साथ हैं। सीमा हैदर के मुताबिक दोनों का गदर प्रेमपाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी महिला को कई बार पाकिस्तान से धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि जिसमें उसे और उसके प्रमी को बुरा-भला कहा गया इसके साथ ही जान से मारने की बात भी कही गई।
आपको बता दे कि पाकिस्तान से सीमा को वापस करने के लिए कई बार भारत पर दबाव डालने कि कोशिश भी की जा चुकी है.पाकिस्तान की तरफ से कई बार धमकियां भी आ चुकी हैं कि अगर भारत सीमा को वापस नहीं भेजती है तो 26/11 जैसा हमला किया जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान अभी भुखमरी झेल रहा है  की इस धमकियों से भारत को कोई असर नहीं पड़ रहा है. इसी बीच पाकिस्तान से एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी वीडियो क्रियेटर उस स्थान पर जाकर लोगों से बातचीत कर रहा है जहां पहले सीमा रहा करती थी. वहां के लोग सीमा को लेकर अजीबो-गरीब दावे कर रहे हैं. हालांकि हम न तो इस वायरल वीडियो कि पुष्टि करते हैं और न ही वीडियो में किए जा रहे लोगों के दावों की.
 सीमा हैदर के कई है कई लड़कों से संबंध
 बता दे कि सीमा हैदर के कई है कई लड़कों से संबंध वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि सीमा के एक नहीं कई लड़कों से संबंध थे. उसने कईयों को वहां आते देखा था. शख्स कह रहा है कि दुकान वाले के साथ, चिप्स वाले के साथ, सबके साथ उसका चक्कर था. उसने तो यहां तक कह दिया कि सीमा भारत की एजेंट है. वो कह रहा है कि उसने सीमा को रंगे हांथो पकड़ा है. हालांकि, वो जिस मजाकिया अंदाज में सीमा पर टिप्पड़ी कर रहा है उस हिसाब से उसकी बातों में गंभीरता कम ही नजर आती है
दावा  किया गया कि सचिन पाकिस्तान का है। जी हा एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि उसने सचिन को पाकिस्तान में देखा था. अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति वीडियो में कह रहा है कि सीमा के चार बच्चे थे वो सारा दिन रोड पे घूमती थी. एक मर्तबा उसने सचिन को भी देखा था. हालांकि ये काफी हैरान करने वाला है.
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में कुछ लोग हैदर के लिए भी हमदर्दी जता रहे हैं. कुछ का कहना है कि सीमा ने हैदर को धोखा दिया और उसका घर-बार सब बेंच दिया है. लोगों का कहना है कि हैदर सीमा से बहुत प्यार करता था तभी उसके चार बच्चे हैं. हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि हैदर साढ़े तीन सालों से बाहर है और उसका आखिरी बेटा तीन साल का है.
 पूरे वायरल वीडियो में लोग सीमा के बारे में बताते हुए तफरी लेते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब वायरल हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here