स्कूल की अध्यापिका छात्राओं को दिखाती थी अश्लील वीडियो ! शिक्षा के मंदिर में हुआ शर्मनाक हरकत !

0
488

स्कूल की अध्यापिका छात्राओं को दिखाती थी अश्लील वीडियो ! शिक्षा के मंदिर में हुआ शर्मनाक हरकत !

कहते है कि अध्यापक को गुरु के तरह पूजा जाता है। गुरु ही होते है जो हर बच्चे के लिए उनके भवष्य के बारे में सोचते है। सही राह दिखाते है , गलत और सही मे फर्क करने  सिखाते है क्या कभी अपने सोचा है कि जिस अध्यपाक को हम गुरु की तरह पूजते है वो शिक्षा जैसे मंदिर को शर्मनाक करेंगी। जी हा आप ठीक सोच सुन रहे है एक ऐसा ही मामला आ रहा है जा पर स्कुल की अध्यपिका छात्राओँ को अश्लील वीडियो दिखाती थी। इसी के साथ ही वो स्कूस से स्थानंतरित होकर जा चुके मेल शिक्षक से बात करने के लिए दबाव भी बनाती थी।

क्या है पुरा मामला

आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के दतिया से एक वेहद शर्मनाक घटना सामने आई है । दहित के एक स्कुल की अध्यापिका छात्राओं को अश्लील वीडीयो दिखाती थी। इसी के साथ ही वो स्कूस से स्थानंतरित होकर जा चुके मेल शिक्षक से बात करने के लिए दबाव भी बनाती थी।जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हंगामा मच गया। इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने अध्यापिका एवं शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि  यह घटना लांच थाना के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल की है। आरोप है कि विद्यालय में पदस्थ अध्यापिका मीना जाटव कक्षा सात की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाती थी। इसी के साथ विद्यालय से ट्रांसफर होकर जा चुके शिक्षक ब्रजेश राजपूत से बात करने का दबाव भी डालती थी। जब एक पीड़ित छात्रा ने शिक्षिका मीना जाटव की इस हरकत के बारे में अपने घरवालों को खबर दी तो वे दंग रह गए। तभी छात्रा के परिजन लांच थाने पहुंचे और इस पूरे मामले की शिकायत की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अध्यापिका मीना जाटव एवं अध्यापक बृजेश राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल अध्यापिका और अध्यापक दोनों फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

एसपी सुनील शिवहरे ने दी जानकरी

इस पूरे  मामले को लेकर एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे ने कहा कि कुलैथ स्कूल की कुछ छात्राओं ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी। मामले की शिकायत मिलने के तुरंत ही शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। फिहलाल अभी तक अध्यापिका मीना जाटव एवं अध्यापक बृजेश राजपूत के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस पुरे जोरो के साथ जांच पड़ताल में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here