AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अवैध अतिक्रण के खिलाफ बीजेपी विधायक योगेश वर्मा का पारा इतना ज्यादा चढ़ा कि वे देर रात 11 बजे सड़क पर बने डिवाइडर पर ही बैठ गए. फिर उन्होने अधिकारियों को फोन करके बोले कि यह अवैध कब्जा अभी हटाओ. यह मामला लखीमपुर खीरी बस स्टैंड का ही है. बताया जा रहा है कि लखीमपुर सदर सीट से विधायक योगेश वर्मा एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में आधे घंटे तक उनकी गाड़ी जाम में फंस गई.
नाराज विधायक अपनी एसयूवी गाड़ी से उतरकर पहले रोडवेज बस स्टैंड पर बनी पुलिस चौकी पर पहुंच गए. वहां मौजूद सिपाहियों से विधायक ने कहा कि यह जाम जल्दी खुलवाओ और अतिक्रमण भी यहां से हटवाओ. तो वहां मौजूद सिपाहियों ने उनसे कहा कि आप यहां से आगे बढ़िए. सिपाहियों की ये बात सुनकर विधायक को और भी ज्यादा गुस्सा आ गया.फिर वह बस स्टैंड के सामने सड़क पर बने डिवाइडर पर ही बैठ गए और वहीं से अधिकारियों को उन्होने फोन कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संदीप सिंह और नगर पालिका के कर्मचारियों ने तुरंत ही एक्शन लिया और कब्जा हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी.विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि जब मैं एक समारोह से अपनी गाड़ी से निकला तो यहां पर एक भयंकर जाम लगा हुआ था. मैं विधायक होने के नाते नहीं, बल्कि एक आम नागरिक होने के नाते कह रहा हूं कि इससे लोगों को काफ़ी ज्यादा परेशानी होती है. मैंने शहर में अन्य जगह भी कब्जे हटाने के निर्देश दे रखे हैं.बता दें, ये यह कोई पहला मौका नहीं है कि सदर विधायक अवैध अतिक्रमण को रात में ही हटवाया हो. इससे पहले शहर के संकटा देवी मंदिर के पास से भी उन्होंने कब्जा हटवाया था.