AIN NEWS 1 अलीगढ़: भारतीय रेलवे के रेलमंत्री को एक यात्री के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद रविवार को बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में अचानक चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान यहां 12 से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े भी गए। इन सभी से हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा भी आरपीएफ ने सात से अधिक ई-रिक्शा चालक भी स्टेशन रोड से पकड़े हैं। बता दें उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के अधिकारियों की अलीगढ़ जंक्शन पर ही सीधी नजर है। दो दिन पहले ही सहायक वाणिज्य प्रबंधक व सहायक यातायात प्रबंधक के नेतृत्व में की गई यह सघन चेकिंग में कुल 298 यात्री बेटिकट पकड़े गए थे। इस स्टेशन पर निरंतर चेकिंग हो रही है। बताते हैं कि रविवार को किसी एक यात्री ने रेलमंत्री को ही ट्वीट कर इसकी शिकायत कर दी।
इस शिकायतकर्ता ने कहा कि बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में रोज़ ही अनेक यात्री बिना टिकट के चलते हैं। इस ट्वीट के बाद से रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ सक्रिय हो गए। सुबह 10:30 बजे ही पैसेंजर ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही टीम वहा मुस्तैद थी। सघन चेकिंग में कुल 12 से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए वहा पकड़े गए।इनसे करीब 3400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। नंदन कानन में ही बंगाल से आए दो युवकों के पास में सामान्य यात्रा का टिकट था। जबकि वो यात्रा वातानुकूलित कोच में कर रहे थे। इन्हें भी जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। इसके अलावा भी आरपीएफ ने सात से अधिक ई-रिक्शा चालकों को स्टेशन परिसर से ही पकड़ा है। चेकिंग के समय मुख्य टिकट निरीक्षक जीत सिंह, रेखा शर्मा, खेम कुमार वर्मा आदि भी मौजूद रहे।