AIN NEWS 1 ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज की 12वीं कक्षा में कुल 47 छात्रों ने परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण हो गए हैं। 12वीं कक्षा के तीनों वर्गों में 13 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किये। गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बताया कि कक्षा 12 के साइंस वर्ग में दीपक कुमार चौहान ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी छात्र ने जेईई मेन्स में 99.4 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र दीपक कुमार चौहान के पिता एक निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत हैं। वहीं 10वीं कक्षा में 74 छात्रों ने परीक्षा दी थी , जिसमें से 72 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा में खुशवंत सिंह ने 89.8 प्रतिशत , जय कुमार ने 88.4 प्रतिशत और आर्यन व संकल्प ने 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय में 10वीं के छात्र खुशवंत सिंह प्रथम स्थान पर, जयकुमार द्वितीय और आर्यन व संकल्प तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने 10 व 12वीं के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news