17 साल की छात्रा ने, नौ मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से किया इनकार !

0
268
17 साल की छात्रा ने, नौ मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से किया इनकार !

आये दिन किसी ना किसी प्रकार कि खबर आ रही है कभी लड़कि के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आता है तो कभी कोई लड़की स्कुल की तीन मंजिल से कुदकर आपनी जान देती है तो कभी कोई लड़की अपने घर की नौं मजिंल से कुदकर जान देती। अभी हाल ही में एक खबर आई है जिसमें 11 कक्षा की छात्रा अपने स्कुल के छत से कुदकर आपने जान देती ये मामला आजमगढ़ की है और आजमगढ़ मे मंगलवार को छात्रा स्कुल की मंजिल से कुदकर आपनी जान देती है तो वही मंगलवार को एक छात्रा ने भी अपने घर की मंजिल से कुदकर आत्महत्या की है

क्या है पुरा मामला

आपको बता दे कि इंदिरापुर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसायटी में 11वीं कक्षा की छात्रा जिसकी उर्म 17 वर्ष की बताई जा रही है  छात्र ने नौवीं मंजिल कूदकर आत्महत्या कर ली और आत्म हत्या के उपर परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।  इसी  हत्या के उपर पुलिस ने बताया कि 11वीं कक्षा का छात्र परिवार केे साथ एक सोसायटी में रहता था। रात के समय उसकी मां व बहन नीचे कुत्ते को घुमाने गईं थीं। पिता भी घर से बाहर थे। युवती घर में अकेली थे तभी  रात करीब पौने ग्यारह बजे छात्र बालकनी से नीचे से कूद गयी तभी वहा मौजुद सुरक्षाकर्मी ने युवती को देखकर पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में आया है कि छात्र किसी मित्र से बातचीत को लेकर परेशान रहा करती थी सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। लेकिन फिर भी पुलिस अपना काम कर रही है और मामले की जाचे पड़ताल में लग गई है कि आखिर मामला क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here