Ainnews1.com नई दिल्ली: अगस्त 26। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल की तरफ से बताया गया कि गूगल ने भारत मे पर्सनल लोन देने वाली लगभग दो हजार ऐप्स को जनवरी महीने से लेकर जुलाई के बीच में गूगल प्ले स्टोर से ही हटा दिया है। इन ऐप्स को गूगल की पॉलिसी के उलंघन करने की वजह से हटाया गया है ऐसा गूगल की तरफ से अपने बयान में कहा गया हैं।गूगल एशिया-पैसेफिक के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट एंड सेफ्टी के हेड, सैकत मित्रा कि तरफ से बताया गया कि लगभग 2000 लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट किया जा चुका है। में कहूं तो लगभग 50 प्रतिशत ऐप्स को एक बार मे प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है। ये सारी एप्लीकेशन गूगल की पॉलिसी का पूर्ण रूप से पालन नहीं कर रहें थे।
सैकत मित्रा कि तरफ से बताया गया कि प्ले स्टोर में मौजूद इन सभी फर्जी ऐप्स को हटाने के लिए मीडिया, सरकार यूजर रेफरल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने मे लगी है। इसको रोकने के लिए कंपनी भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी और मशीन लर्निग क्षमताओं को भी तैनात किया गया है।गूगल की तरफ से बताया गया कि ऐप को घटाए जाने का मामला ‘शिकारी लोन ऐप’ से भी जुड़ा नहीं है। हालांकि लोन की जाल में लोगो को फंसाने वाले इन शिकारी ऐप के चलते देश की सरकार और आरबीआई को पिछले एक वर्ष में बहुत सारे सख्त से सख्त कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।
गूगल की तरफ से बताया गया कि वह एक्टिव तरीके से यह ट्रैक नहीं करती कि ब्लॉक किए गए लोन ऐप या एप को बनाने वाले डिवेलपर्स चीन से या भारत से हैं । इस वर्ष के शुरू में गूगल ने इस बात की घोषणा की थी कि भारत के पर्सनल लोन ऐप के लिए योग्यता शर्तों में कुछ अतिरिक्त दस्तावेजों को जोड़ने वाली है।