Wednesday, January 15, 2025

2022 के फैसले 2023 पर भारी पड़ेंगे! आरबीआई गवर्नर ने कहा- ब्याज दरों में बढ़ोतरी के असर से सुस्त रहेगी ग्लोबल अर्थव्यवस्था, 2024 में हल्की रिकवरी का अनुमान!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर का बुलेटिन जारी किया है. RBI के मंथली बुलेटिन में कहा गया है कि अगले साल ग्लोबल इकॉनमी पर ऊंची ब्याज दर का साया मंडराएगा. बुलेटिन के मुताबिक 2022 में जिस तरह से दुनियाभर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है उससे 2023 में दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती का माहौल बना रह सकता है.

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर का बुलेटिन जारी किया है. RBI के मंथली बुलेटिन में कहा गया है कि अगले साल ग्लोबल इकॉनमी पर ऊंची ब्याज दर का साया मंडराएगा. बुलेटिन के मुताबिक 2022 में जिस तरह से दुनियाभर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है उससे 2023 में दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती का माहौल बना रह सकता है. RBI ने कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी आउटलुक में जोखिम बरकरार है. इसके साथ ही उभरती अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार पर ज्यादा महंगाई दर और करंसी की वैल्यूएशन में आई गिरावट की वजह से खतरा बरकरार है.

विकास दर में गिरावट की आशंका

RBI ने हाल ही में हुई मौद्रिक समिति की बैठक के बाद 2022-23 के लिए विकास दर का अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. इसके साथ ही महंगाई कंट्रोल करने के लिए बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि पिछले कुछ वृद्धियों में 50-50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया गया था. लेकिन अब महंगाई दर में गिरावट आने से बढ़ोतरी के सिलसिले की रफ्तार कम कर दी गई है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के लिए विकास दर का अनुमान घटाकर 4.4 प्रतिशत किया गया है जबकि जनवरी-मार्च 2023 के लिए विकास दर का अनुमान 4.2 फीसदी कर दिया गया था.

बाहरी वजहों का मांग पर होगा असर

आरबीआई के मुताबिक बाहरी कारणों की वजह से भारत समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर प्रभाव पड़ेगा. इससे दुनिया के एक बड़े हिस्से में विकास दर में गिरावट आने की भरपूर आशंका है. आरबीआई के बुलेटिन के अनुसार बाहरी मांग का असर अर्थव्यवस्था में गिरावट की वजह बन सकता है.

भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी रहेगी

रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत की विकास दर के अनुमान में मामूली गिरावट की आशंका के बावजूद इसमें मजबूती बनी रहेगी. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत में अंतर्निहित आर्थिक गतिविधियां इस साल मजबूत बनी हुई हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का भरोसा ग्रोथ इंडिकेटर्स से भी मिल रहा है. आरबीआई जिन 70 इंडिकेटर्स पर नजर रखता है उनमें से अधिकांश में तेजी का माहौल बना हुआ है.

महंगाई कंट्रोल करने में जुटा RBI

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार और RBI मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच कोई ज्यादा अंतर नहीं हैं. उनके अनुसार 2 दिसंबर, 2022 तक, कुल क्रेडिट ग्रोथ 19 लाख करोड़ रुपये और डिपॉजिट ग्रोथ 17.5 लाख करोड़ रुपये थी.

उभरती अर्थव्यवस्थाओं से उबरेगी इकॉनमी!

आरबीआई के बुलेटिन में कहा गया है कि एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाएं दुनिया के विकास का इंजन बनेगी और 2023 में ग्लोबल ग्रोथ में लगभग तीन-चौथाई और 2024 में करीब तीन-पांचवां हिस्सा एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं का होगा. यानी अगले साला वैश्विक विकास दर को बढ़ाने का जिम्मा विकसित देशों की जगह विकासशील देशों पर आ जाएगा जिसमें कि ज्यादातर हिस्सेदारी एशियाई देशों की होगी.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads