‘Ainnews1.com:- मैंने एहसास किया है कि मुझे कड़े अनुशासन का पालन करना होगा। मैं डायबिटिक हूं और मछली की तरह शराब पीता हूं। मैं मेरे जुड़वां बच्चों को 25 साल का होता देखना चाहता हूं।’ साल 2010 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बातचीत में शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने ये बात कही थी, लेकिन रविवार को मुंबई में झुनझुनवाला का निधन हुआ तो उनके जुड़वां बच्चों की उम्र 12 साल ही हुई है। इस तरह ‘बिग बुल’ की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई है। तो चलिए, भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की जिंदगी के दूसरे पहलू को पांच किस्सों के जरिए जानते हैं…सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो है। इसमें वो व्हील चेयर पर बैठे हुए कजरारे-कजरारे गाने पर डांस कर रहे हैं। झुनझुनवाला डायबिटीज के शिकार थे, जिससे उनके पैर में सूजन रहती थी। वो ठीक से चल भी नहीं सकते थे, लेकिन व्हील चेयर पर उनका डांस बिग बुल की जिंदादिली का सबूत है। इस वीडियो में झुनझुनवाला के साथ उनकी पत्नी रेखा, करीबी दोस्त उत्पल सेठ, अमित गोएला और परिवार के कई अन्य सदस्य भी नजर आते हैं।राकेश झुनझुनवाला के व्यक्तित्व की एक और खास बात उनकी बेफिक्री है। वो औपचारिकताओं में नहीं फंसते। पिछले साल उनकी दो तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं। पहली तस्वीर में वो निर्मला सीतारमण से मिलने चप्पल पहनकर पहुंच गए थे।
वेस्ट UP में BJP नेताओं की होगी नो एंट्री ! क्यू है गुस्सा त्यागी समाज ?
दूसरी तस्वीर में वो प्रधानमंत्री के साथ बिना प्रेस की शर्ट पहने दिख रहे हैं। लेकिन इस बारे में सवाल पूछे जाने पर झुनझुनवाला ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुस्कुराते हुए बताया था, ‘मैंने 600 रुपए देकर अपनी शर्ट प्रेस कराई थी। इसके बाद भी उसमें सिलवटें पड़ गईं तो मैं क्या करूं। मैं तो शॉर्ट्स पहनकर भी ऑफिस चला जाता हूं।’ इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि PM मोदी से मुलाकात में क्या बात हुई तो झुनझुनवाला ने बेफिक्री से जवाब देते हुए कहा, ‘सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात हुई। ये सबको बताने वाली बात है क्या?’