फ्लैट के अन्दर दिनभर रहते थे 8 लड़के और 4 लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा, रह गई सन्न?

0
1107

AIN NEWS 1: गुरुग्राम पुलिस ने फ्लैट में खोले गए ऑनलाइन हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए वहा से 4 लड़कियों सहित 11 साइबर ठगों को मौके से ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 7 मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 2 सीपीयू भी बरामद कर लिए हैं. दरअसल, पुलिस ने गुरुवार सुबह को सेक्टर 18 में स्थित एक मकान में अचानक छापेमारी की. पुलिस ने पाया कि यह सभी आरोपी अवैध तरीके से हर्बल सेक्शुअल दवाइयां को बेचने के लिए लोगो को फोन पर बात कर रहे थे.आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि वे हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाइन बेचने के नाम पर वह गूगल पर एड डालते थे. जब लोग इस एड में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे तो ये ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में उनसे डलवा लेते थे लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं करते थे. इतना ही नहीं, यह अपने ग्राहकों से जीएसटी चार्ज, पैकिंग चार्ज, कोरियर चार्ज के नाम पर भी क्यूआर कोड/यूपीआइ आईडी के माध्यम से पैसे लेते थे.पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120-B के तहत एक केस दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पिछले करीब 1 साल से इस कॉल सेंटर के जरिये ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों को कुल 15 हजार रुपये की सैलरी तथा ठगी से मिली हुई रकम का 5% हिस्सा भी इन्सेंटिव के रूम में दिया जाता था.इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम दुबे निवासी गांव जोडा जिला मुरैना, आदर्श कुमार सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी वसंत विहार, दिल्ली, कुशल रोहिल्ला निवासी खेड़ला, गुरुग्राम, पियूष चौहान निवासी गांव बिजोरी जिला बदायूं यूपी, विवेक चोपड़ा निवासी एनआईटी फरीदाबाद, गुलशन कुमार निवासी गांव दहीबट्टा गोपालगंज, राजकुमार निवासी गांव डेरा महरौली दिल्ली, पूजा चौहान निवासी शिव कॉलोनी, झोटवाड़ा जयपुर, भावना निवासी भिवानी, अनामिका राजावत निवासी ग्वालियर, प्रिया शर्मा निवासी देव अपार्टमेंट महिपालपुर, दिल्ली के रूप में हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here