AIN NEWS 1 नोएडा: नोएडा सेक्टर 62 के गोलचक्कर में 9वां विशाल कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन और राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने शिव परिवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, फूलमाला पहनाकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने कावड़ियों से यात्रा की कुशलता के बारे में पूछताछ की और उन्हें मिष्ठान तथा फल वितरित किए। शिविर में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने भी कावड़ियों को मिष्ठान और फल प्रदान किए।
इस आयोजन को मुख्य आयोजक प्रदीप मिश्रा (संपादक, SVN News) और निशांत शर्मा (प्रबंध संपादक, दैनिक सरोकार) के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नोएडा द्वारा प्रबंधित किया गया। हर साल सावन के महीने में होने वाले इस कावड़ सेवा शिविर में 24 घंटे भोजन, टेंट, स्वच्छ पेयजल, डॉक्टर और दवाइयों की व्यवस्था की जाती है ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके।
कावड़ यात्रा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसमें शिव भक्त गंगा नदी से जल लेकर इसे भगवान शिव को अर्पित करते हैं। इस साल के कावड़ सेवा शिविर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी उमानंदन कौशिक, भाकियू (टिकैत) के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, सुभाष भाटी, एसजेएम हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ. पुष्पा कौल, विजय लक्ष्मी, विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा, भाजपा निकाय प्रकोष्ठ के गाजियाबाद क्रॉसिंग मंडल के संयोजक कपिल शर्मा, और कावड़ सेवा शिविर के रिंकू सिंह राठौड़, चंद्रशेखर मुखिया, विक्रम सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।