कोहली को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने की मांग
कैच ड्रॉप करने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस
भारत की हार से पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल
हमारी खबरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े।
https://chat.whatsapp.com/JhOQLyUNrBNB0wjaAw7qK3
AIN NEWS 1: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ़्रीका से हारने पर पाकिस्तान में मातम पसर गया है। इस वर्ल्ड कप में भारत की इस पहली हार के दिन ही पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हुई थी। इसके बाद तमाम पाकिस्तानी फैंस भारत की भी जीत की दुआ कर रहे थे। अगर भारत इस मैच को जीत जाता तो पाकिस्तानी टीम अपने अगले सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रख सकती थी। लेकिन अब भारत की हार से पाकिस्तान के लिए सभी मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं। वहीं हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम सेमी फ़ाइनल की रेस में बनी हुई है और भारत को अगले मैच बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से खेलने हैं।
भारत की हार से कोहली पर भड़के पाकिस्तानी फैंस
दक्षिण अफ़्रीका से भारत की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी बेहद गुस्से में हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक तरफ लोग भारत की हार पर मज़े ले रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि भारत ये मैच जान-बूझकर हार गया। पाकिस्तान में भारत की हार के बाद से ट्विटर पर #fixed ट्रेंड कर रहा है। नाराज पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का मानना है कि पाकिस्तान का रास्ता मुश्किल करने के लिए भारत जानकर ये मैच हार गया। पाकिस्तान के लोग विराट कोहली के अफ्रीकी खिलाड़ी मारक्रम का कैच छोड़ने और कप्तान रोहित शर्मा के एक आसान रन आउट का मौक़ा गंवाने को इससे जोड़कर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
Sir qasm se jitna pyaar ap ko Pakistan se multa rha itna to India se bhi nhi milta hoga.hum babar aor rizwan ko chor ke app ko support krte the ap ko king mante the aor ap hi ne aj Pakistaniuo ke dill tor dye acting kmaal ki app ne wese ap se ye umeed nhi thi.💔#fixed
— irfan ali (@Irfanbzr38Ali) October 31, 2022
पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय हैं विराट
विराट कोहली पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय हैं। अपनी खराब फ़ॉर्म के दौरान भी पाकिस्तान के लोग उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे थे। पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्लेयर्स ने भी खुलकर विराट कोहली के समर्थन में बयान दिए थे। लेकिन अब लोगों को विराद से खुब नाराजगी है। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में विराट कोहली के कैच छोड़ने पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने लिखा है कि उन्हें विराट से ये उम्मीद नहीं थी। यूनुस खान नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा है- सर कसम से जितना प्यार आपको पाकिस्तान से मिलता रहा, उतना तो अपने देश से भी नहीं मिलता होगा। हम बाबर और रिज़वान को छोड़कर आपको सपोर्ट करते थे, आपको किंग मानते थे और आप ने ही आज पाकिस्तानियों का दिल तोड़ दिया। आपने कमाल की एक्टिंग की, आपसे ये उम्मीद कतई नहीं थी।
SO INDIA BEING INDIA #fixed #INDvsSA #PakistanCricket pic.twitter.com/LGFsOAGJC5
— 🔥🔥HAMMAD🔥🔥 (@fire_flier) October 31, 2022
रोहित शर्मा ने गंवाया रन आउट का मौक़ा
कई क्रिकेट फैंस ने मैच की तस्वीर साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के रुख़ पर सवाल उठाए हैं। लेकिन कुछ लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नसीहत देते हुए कहा है कि उसे भारत के प्रदर्शन पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं होनी चाहिए। मोहम्मद गुलरेज ने लिखा है कि दक्षिण अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेलने का हक़दार है और पाकिस्तान की टीम को तो ज़िम्बाब्वे से हारने के बाद ही वापस आ जाना चाहिए था। भारत को ज़िम्मेदार मत ठहराओ कि मैच फ़िक्स था। अपना नसीब भारत के हाथ में क्यों दे रहे हैं? नूर आलम ने भी लिखा है कि भारत पर फ़िक्सिंग का आरोप लगाना ग़लत है।
"And the best Actor award category male goes to-…#T20worldcup22 #fixed #Babar #Rizwan #Fakhar #AsifAli #WasimAkram #T20WorldCup #ViratKohli #ShanMasood pic.twitter.com/4rQwzBHN98
— Ali (@Ali57693061) October 30, 2022
Kohli's play today.. 👇#fixed pic.twitter.com/3qPwdnlNJP
— Tehseen Mustafa (@tehseen_mustafa) October 30, 2022
Fittest fielder 😅😅#ViratKohli𓃵#INDvsSA#fixed pic.twitter.com/oHaFGtMnpP
— Syed Mahir 🇵🇰 (@sbkrwalo) October 30, 2022