सिंगापुर और न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहर
भारत के 3 शहर महंगे शहरों की लिस्ट में शुमार
दिल्ली-मुंबई को नहीं मिला टॉप शहरों में स्थान
AIN NEWS 1: बता दें दुनियाभर में रहने के लिहाज से सिंगापुर और न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहर हैं। ये दावा किया है लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ ने जिसके मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। सर्वे में जारी रैंकिंग में इजरायल का शहर तेल अवीव पिछले साल टॉप पर था जो अब खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है। इसकी वजह यूक्रेन में युद्ध और सप्लाई चेन पर कोविड के असर को माना गया है। इसके साथ ही एनर्जी यानी तेल-बिजली वगैरह की कीमतों में हुए इजाफे ने बड़े शहरों में महंगाई दर को दोगुना कर दिया है। वैसे तो इस लिस्ट में 3 भारतीय शहरों भी शामिल हैं लेकिन इनमें से कोई भी शहर टॉप 100 में शामिल नहीं है। भारतीय शहरों में बेंगलूरु 161वें, चेन्नई 164वें, और अहमदाबाद 165वें स्थान पर है। यानी इस लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई का नाम नहीं है।
महंगे शहरों की लिस्ट में सबसे ज्यादा अमेरिकी शहर
दुनियाभर के 10 सबसे महंगे शहरों की सूची में तीन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को शामिल हैं। कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर की मजबूती के बीच सर्वे में शामिल सभी 22 अमरीकी शहरों ने रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। वहीं ज्यादातर यूरोपीय शहरों की रैंकिंग में गिरावट आई है। इस साल अगस्त से सितंबर के बीच हुए इस सर्वे में दुनियाभर के शहरों में 200 से ज्यादा सामान और सेवाओं की कीमतों के आंकलन के आधार पर शहरों को ये रैंकिंग दी गई है।
टॉप 10 महंगे शहर
अगर नजर डालें महंगाई के लिहाज से दुनिया के टॉप 10 शहरों पर तो न्यूयॉर्क और सिंगापुर पहले नंबर पर हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर तेल अवीव, हांगकांग और लॉस एंजिल्स चौथे नंबर पर ज्यूरिख सातवें नंबर पर, जिनेवा आठवें नंबर पर, सैन फ्रांसिस्को नौवें नंबर पर
-पेरिस और सिडनी 10वें नंबर पर हैं। इसी तरह से लिस्ट मेंशांमिल दुनिया के सबसे सस्ते 10 शहरों की बात करें तो 172 वें नंबर पर मौजूद दमिश्क सबसे सस्ता शहर है
-इसके ऊपर 171 वें नंबर पर त्रिपोली, 170 वें पर तेहरान, 169 वें पर ट्यूनिस, 168 वें पर ताशकंद, 167 वें पर कराची, 166 वें पर अल्माटी, 165 वें पर अहमदाबाद , 164 वें पर चेन्नई,
161 वें पर कोलंबो बैंगलोर और अल्जीयर्स हैं। हालांकि दुनिया के सबसे बड़े शहरों में रहने की औसत लागत इस साल 8.1 फीसदी बढ़ी है जो 20 साल में सबसे ज्यादा है।