AIN NEWS 1: बता दें यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों पर नोएडा प्राधिकरण अब बड़ी कार्रवाई करने की पूरी तैयारी में है। प्राधिकरण जल्द ही सेक्टर-150, 160, 168 और 135 बने अवैध फार्म हाउसों को बुलडोजर से ढहाया जाएगा। इसके बाद इसे मास्टर प्लान के अनुरूप ही बनाया जाएगा। ध्वस्तीकरण में जो भी खर्चा आएगा, उसकी भरपाई फार्म हाउस संचालकों से ही कराई जाएगी। इसके लिए फाइनल अप्रूवल भी मिल गया है। फार्म हाउस के मालिकों को सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
जान ले हाल ही में एक फार्महाउस में पकड़ा गया था कैसिनो
हाल ही में डूब क्षेत्र के इन्हीं फार्म हाउसों में एक कैसिनो पकड़ा गया था। इसके बाद कार्रवाई की गतिविधि को और तेज किया गया है। 30 नवंबर को प्राधिकरण ने यमुना के डूब क्षेत्र में अभियान चलाकर 30 फार्म हाउसों को तो पहले ही ध्वस्त किया गया है । अब तक कुल 150 फार्म हाउस और तोड़े जा चुके है। वहीं शिकायत मिल रही है कि जिन फार्म हाउसों को तोड़ा गया वहां दोबारा से निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही कई ने उसके स्वरूप में भी बदलाव करते हुए गेट भी लगा लिए है।
अब तक प्राधिकरण ने लगभग 1000 फार्महाउस को अवैध घोषित किए
बता दें कि प्राधिकरण ने लगभग 1000 फार्महाउस को अवैध घोषित किया है। इन्हें अगले दो दिनों के अंदर उनको ध्वस्त कर दिया जाएगा। वहीं इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद प्राधिकरण इन पर बुलडोजर न चलाए लेकिन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने भी स्पष्ट कर दिया था कि कार्यवाही जारी रहेगी। प्राधिकरण जो ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। उसमे सार्वजनिक नोटिस की लाइन, एनजीटी के नियमों का उल्लंघन और सिचाईं विभाग की गाइड लाइन के अनुसार ही है।
Noida authority is out and out corrupt and was hand in gloves with the builders while illegal construction was going on . Now they want to become hero.