AIN NEWS 1: बता दें ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का चलन इन दिनों काफ़ी तेजी से बढ़ा है. कई लोग तो घंटों तक इनमें मशगूल रहते हैं. कोई हारता है तो कोई इसमें जीतता है. खेल-खेल में हार-जीत के बीच एक बेहद रोचक मामला देश के सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान की एक लड़की को गेमिंग ऐप लूडो खेलते समय UP के एक लड़के से इतना प्यार हो गया. के दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की सरहदों की बंदिशे को तोड़ते हुए पाकिस्तान से अब भारत आ पहुंची. और लड़के ने भी अब हिम्मत दिखाते हुए उस लड़की को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया है . दोनों ने शादी कर ली और बेंगलुरु में साथ साथ रहने भी लगे. लेकिन यह साथ ज्यादा दिन नहीं चल पाया वो दोनों अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. पुलिस ने लड़की को फर्जी तौर पर भारत में घुसने और फर्जी दस्तावेज बनाकर यहां रहने के जुर्म के लिए गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के साथ-साथ फर्जीवाड़े में उसका साथ देने वाले लड़के को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक 26 साल का मुलायम सिंह यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है. वह बेंगलुरु की एक निजी कंपनी एचएसआर लेआउट में सुरक्षा कर्मी के तौर पर ही नौकरी करता है. मुलायम अपना काफी समय गेमिंग ऐप लूडो खेलने में ही व्यतीत करता था. इस गेम के जरिए ही उसका संपर्क पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली 19 साल की एक लड़की से हुआ जिसका नाम इकरा जीवानी है . दोनों में काफ़ी ज्यादा प्यार हो गया और उन्होंने आपस में शादी करने की मिलकर योजना बनाई.मुलायम के कहने पर 19 साल की पाकिस्तानी लड़की सितंबर 2022 में नेपाल के काठमांडू होते हुए भारत में फर्जी तरीके से दाखिल हो गई. लड़की और मुलायम दोनों ही बेंगलुरु के बेलंदूर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में एक लेबर क्वार्टर में साथ साथ रहने भी लगे. हालांकि, उनका यह राज ज्यादा दिनों तक इस दुनिया से छिपा नहीं रह सका. पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उसने एक्शन लेते दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने लड़की को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने फर्जी तरीके से दस्तावेज बनवाने और फर्जी तरीके से शहर में रहने का केस लड़के पर दर्ज किया है.