AIN NEWS 1: पिछली सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने CBI के रिमांड मांगने पर अपना सवाल किया था कि अब और क्या बाकी रह गया है। इस पर CBI के वकील ने कोर्ट में कहा था कि सिसोदिया हमारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अभी उनसे और कई सवालों के जवाब हमे लेने हैं। कुछ गवाहों से भी उनका अभी आमना-सामना कराना है।
जिस पर अपनी सफाई में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि ये अधिकारी मुझसे एक ही सवाल को बार-बार पूछते हैं। इससे मुझे केवल मानसिक प्रताड़ना महसूस हो रही है । मेरी कोर्ट से विनम्र अपील है कि मुझे इससे बचाया जाए।
जाने फिर सिसोदिया की दलील- पूछताछ में पूरा सहयोग किया
जान ले 3 मार्च को सिसोदिया ने निचली अदालत में अपनी जमानत याचिका भी दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने साफ़ लिखा कि CBI की पूछताछ में उन्होंने पूरा सहयोग किया है। के जब भी उन्हें बुलाया गया, वे आए हैं। उन्होंने यह भी दलील दी कि CBI के पास अब उन्हें कस्टडी में रखने के पीछे कोई भी वाजिब कारण नहीं है, क्योंकि सारी रिकवरी तो CBI मुझसे कर चुकी है।