कब्रिस्तान में असद की बॉडी का इंतजार
मजदूर-मौलवी कब्र के पास कर रहे हैं इंतजार
असद के दादा की कब्र खोद चुके हैं यही मजदूर
AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया। अब प्रयागराज में असद की कब्र खोदी जा रही है। अतीक के बेटे को झांसी से यहां के कसारी मसारी कब्रिस्तान में लाकर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। कब्र खोदने वाले मजदूर का दावा है कि असद के दादा की कब्र भी उसी ने खोदी थी।
कब्रिस्तान में असद की बॉडी का इंतजार
कब्र खोद रहे मजदूर के मुताबिक सुबह साढ़े 5 बजे से असद के लिए कब्र खोदी जा रही है। कब्र की लंबाई साढ़े 6 फीट, गहराई 8 फीट और चौड़ाई ढाई फीट है। मजदूर के मुताबिक असद के दादा की कब्र उसने खोदी थी तो असद की दादी की कब्र उसके वालिद ने खोदी थी। मजदूर का कहना है कि इतने तो मेरे सिर पर बाल नहीं हैं, जितने मुर्दे मैंने दफन किए हैं।’
मजदूर-मौलवी कब्र के पास कर रहे हैं इंतजार
इस दौरान वहां मौजूद मोहम्मद अरशद मौलाना ने बताया कि अतीक अहमद के अब्बा को भी यहीं सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। असद के परिवार के सदस्य दफनाए जाने के दौरान मौजूद रहेंगे। प्रयागराज के कसारी-मसारी में कब्रिस्तान में असद को दफनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। झांसी से असद अहमद के शव को लेने के लिए उसके नाना, मामा और मौसा पहुंच रहे हैं। झांसी से असद के शव को प्रयागराज लाया जाएगा।
असद के दादा की कब्र खोद चुके हैं यही मजदूर
पुलिस और प्रशासन प्रयागराज में अतीक के बेटे की मुठभेड़ में मौत के बाद सावधान है। रमजान के महीने के जुमे की नमाज को लेकर प्रयागराज में पहले से पुख्ता सुरक्षा की गई है। असद अहमद के शव को लाए जाने को लेकर उमेश पाल के घर के नजदीक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। देर शाम तक असद के शव को प्रयागराज लाया जा सकता है।
असद की ननिहाल के लोग शव लेने गए
शुरु में खबर आई थी कि असद के नाना और मौसा समेत ननिहाल पक्ष के परिजन पार्थिव शरीर को लेने जाएंगे। लेकिन, बाद में खबर आई कि वो रास्ते में ही रुक गए हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज में असद और गुलाम के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को परिजन को सौंपने की तैयारी थी। हालांकि, अब यूपी पुलिस की तरफ से खुद असद और गुलाम का शव प्रयागराज लाए जाने की बात कही जा रही है।