AIN NEWS 1: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा है कि आज से ही दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी किसी को नहीं मिलेगी। कल से ही सभी को नॉर्मल रेट पर ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा। केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए एलजी वीके सक्सेना पर इसका सारा ठीकरा फोड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि एलजी ने सब्सिडी वाली फाइल अपने पास ही रोक ली है, जिसकी वजह से यह सब हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक एलजी यह फाइल नहीं लौटाते हैं तब तक केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को सब्सिडी नहीं दे पाएगी।

आतिशी मार्लेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘अरविंद केजरीवाल सरकार ही बिजली की यह सब्सिडी देती है, जिसके तहत 200 यूनिट तक हर किसी को बिजली मुफ्त होती है। 200 से 400 यूनिट तक 50 फीसदी तक बिल माफ होता है। वकीलों को, किसानों को, 84 के दंगों के पीड़ितों को यह सब्सिडी दी जाती है। आज से वो सारी बिजली की सब्सिडी पूरी तरह रुक जाएगी। इसका मतलब है कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे उसमें उन्हें कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी। जिसकी जीरो बिल आता था उसको भी अब बढ़े हुए बिल मिलने लग जायेगे।जिनको 50 फीसदी छूट मिलती थी उनको भी बढ़े हुए ही बिल मिलने लग जाएंगे।’मार्लेना ने एलजी वीके सक्सेना पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा आगे कहा , ‘यह सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्योंकि केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया कि हम आने वाले साल में भी बिजली सब्सिडी को ऐसे ही जारी रखेंगे। ओर अब उस फाइल को एलजी साहब अपने पास ही रखकर बैठ गए। वह फाइल एलजी साहब को भेजने के बाद ही उनके दफ्तर ने रख लिया है। जब तक वह फाइल वापस नहीं आती है तब तक तो केजरीवाल सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज ही नहीं कर सकती है।’

मार्लेना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पास पूरा पैसा है, पैसा विधानसभा ने पास किया है, और यह फैसला कैबिनेट ने ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद सब्सिडी रुक जाएगी। उन्होंने कहा, ‘कल मेरे पास दिल्ली की एक कंपनी (टाटा पावर) से लेटर भी आया जिसमें उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्हें आने वाले साल के लिए सब्सिडी की सूचना अभी तक नहीं मिली है, इसलिए आज से वह नॉर्मल यानी बिना सब्सिडी की बिलिंग शुरू कर देंगे। बीएसईएस की दोनों डिस्कॉम से भी यही सूचना अभी आई है।’

1 COMMENT

  1. Subhodayam.

    “Cruyatam dharma sawaswam crutwa coiwo padharyatam
    Atmanah prati kulani na paresam the same cara”
    ‘listen to all efforts, in all that is considered dharma, after you hear it carefully in the heart, everything that is not pleasing to your heart, that you should not do to others’ -Saracamuscaya sloka (44)

    Biased understanding and action has come into vogue. Intolerance, hatred and manipulation of the negative kind rules.

    The mind can be twisted and manipulated in many ways. Opinions can be swayed, imposed, distorted and easily colored… be neutral.

    Do not be judgemental… if you want to judge, then, listen, analyse, understand, place yourself in the shoes of both the victim and the perpetrator, hear out, compare, apply the appropriate rules… after all the mental acrobatics are done, finally listen to your heart and do what the heart says.

    Remember, we are all humans despite the divisions imposed by way of religion, caste or social affiliation. As human beings, some basic likes, dislikes and emotions remain common.

    Learn to discriminate between what the mind says and what the heart says. If your heart does not like what is being imposed on you, the chances are, others too would not like.

    Think, act accordingly.
    Happy Baishakhi and Puthandu Vazhtukal the auspicious Tamilian Festival 🎎
    God bless us all.
    Be a Responsible Citizen RC dear friend. Take a pledge today dear for being a Responsible Citizen RC 🙏
    👆🤗😍🥳💐🇮🇳🛕🔱🕉️😎🌹🙏😷

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here